किन्नौर के रल्ली नाले में ग्लेशियर आने से National Highway-5 अवरुद्ध

Wednesday, Apr 21, 2021 - 10:56 PM (IST)

रिकांगपिओ (रिपन): जिला किन्नौर में बुधवार शाम को रल्ली नाले में भारी ग्लेशियर आने से एनएच-5 अवरुद्ध हो गया है। हालांकि ग्लेशियर के आने से किसी तरह का काेई जानी नुक्सान नहीं हुआ है परन्तु एनएच के अवरुद्ध होने से जिला मुख्यालय रिकांगपिओ सहित अन्य ऊपरी क्षेत्रों से रामपुर शिमला की ओर वाहनों की आवाजाही पूरी तरह बंद हो गई है। एसडीएम कल्पा अवनींद्र कुमार ने बताया कि बुधवार शाम को रल्ली के पास एडिट 2 के पास अचानक ग्लेशियर के आने से राष्ट्रीय उच्च मार्ग अवरूद्ध हो गया है तथा ग्लेशियर के आने से बिजली की तारें और खंभे भी टूटे गए हैं। उन्होंने बताया कि अंधेरा होने के कारण एनएच को बहाल करना मुश्किल हो रहा है क्योंकि वहां पर और ग्लेशियर के आने की भी संभावना है इसलिए मार्ग को सुबह खोलने का प्रयास किया जाएगा।

पत्थर गिरने से सांगला रोड अवरुद्ध, जेसीबी चालक घायल

वहीं दूसरी तरफ सांगला रोड पर पीडब्ल्यूडी की जेसीबी के चालक को पत्थर लगने से चोट पहुंची है और वह सांगला अस्पताल में उपचाराधीन है। सांगला रोड वादंग के पास पत्थर गिरने से अवरुद्ध हो गया है जिससे मार्ग दोनों तरफ से वाहनों की आवाजाही बंद है। एसडीएम कल्पा ने बताया कि मार्ग को बहाल करने के लिए पीडब्ल्यूडी अधिकारियों से मार्ग को बहाल करने का अनुरोध किया है।

Content Writer

Vijay