सुंदरनगर में ट्रेंड होंगे भारत के स्पैशल ओलिंपिक कोच, 4 दिवसीय राष्ट्रीय शिविर शुरू

Thursday, Nov 14, 2019 - 06:20 PM (IST)

सुंदरनगर (नितेश सैनी): विशेष बच्चों का स्कूल चलाने वाली साकार सोसायटी द्वारा महावीर स्कूल सुंदरनगर में 14 से 17 नवम्बर तक स्पैशल ओलिंपिक कोचों का 4 दिवसीय राष्ट्रीय शिविर शुरू हो गया, जिसमें फ्लोर हॉकी और फ्लोर बॉल गेम में भारत के विभिन्न हिस्सों के 55 कोच भाग ले रहे हैं। भाजपा प्रवक्ता जगदीश राणा ने इस शिविर का उद्घाटन किया और कहा कि मलिका नड्डा विशेष ओलिंपिक में साकार को आगे बढ़ाने के लिए भरपूर सहयोग कर रही हैं। यहां इस तरह के राष्ट्रीय स्तर के शिविरों का आयोजन करके भविष्य में साकार के कई विशेष बच्चों को लाभान्वित किया जाएगा।

साकार सोसायटी के उपाध्यक्ष मनोज गुप्ता ने सभी प्रतिभागियों का स्वागत किया और उन्हें यहां बेहतरीन सुविधाएं प्रदान करने का वायदा किया और साथ ही सभी से विशेष बच्चों के स्कूल ढोढ़वा में बच्चों से मिलने का अनुरोध किया। इस अवसर पर कार्यक्रम के ऑर्गेनाइजर मैनेजर अजय शर्मा ने बताया कि यहां से ट्रेंड उक्त प्रशिक्षु अपने-अपने राज्य में जाकर अन्य लोगों को ट्रेंड करेंगे और वे आगे जाकर स्कूलों में बच्चों को इस विषय को बारे में प्रशिक्षित करेंगे।

Vijay