''नेशन फर्स्ट वोटिंग मस्ट'' अभियान छेड़गी ABVP

Monday, Apr 22, 2019 - 03:46 PM (IST)

शिमला (योगराज): अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने देश भर के साथ हिमाचल में भी 'नेशन फर्स्ट वोटिंग मस्ट' के नारे के साथ समाज के लोगों को जागरूक करेगी। एबीवीपी 1 मई से 17 मई तक हिमाचल में युवा मतदाता जागरूकता अभियान शुरु करेगी जिससे शत-प्रतिशत मतदाता अपने मत का प्रयोग करें। एबीवीपी प्रदेश भर में 10 लाख पर्चे बांटेगी और 2 लाख स्टीकर लगा कर लोगों को मतदान के लिए जागरूक करेगी।

एवीबीपी के प्रांत मंत्री राहुल राणा ने बताया कि एबीवीपी नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से भी लोगों से मतदान का आह्वान करेगी। राहुल राणा ने बताया कि एबीवीपी प्रदेश के सभी जिला केंद्रो पर बड़ी संख्या में युवा मतदाता सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे। 8 मई को 'नेशन फर्स्ट वोटिंग मस्ट' पर मानव श्रृंखला बनाई जाएगी और चिह्नित स्थानों पर सेल्फी पॉइंट बनाएं जाएंगे। अभियान का मकसद प्रदेश के लोगों की इस लोकतंत्र के महापर्व में अपनी शत-प्रतिशत सहभागिता दर्ज कराना है।



 

Ekta