Solan: क्रिकेट मैच को लेकर उलझे नाटी किंग कुलदीप शर्मा व एसी भारद्वाज

punjabkesari.in Friday, Mar 07, 2025 - 10:42 PM (IST)

सोलन(ब्यूरो) : ग्रीन इंजीनियरिंग कॉलेज में नशा मुक्ति हिमाचल को लेकर आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता में मैच को लेकर हिमाचल के दो बड़े कलाकार आपस में ही उलझ गए। मैच को लेकर नाटी किंग कुलदीप शर्मा व पहाड़ी गायक एसी भारद्वाज के बीच में खेल मैदान में जमकर बहस हो गई। स्थिति यह हो गई कि आयोजकों को बीच बचाव करके मामले को शांत करवाना पड़ा। सैलीब्रिटी की दो टीमें प्रतियोगिता में पहुंच गई थीं। एक टीम का नेतृत्व नाटी किंग कुलदीप शर्मा कर रहे थे तो दूसरी टीम का नेतृत्व एसी भारद्वाज कर रहे थे। समस्या तब खड़ी हो गई जब कुलदीप शर्मा ने एसी भारद्वाज की टीम के साथ खेलने से इंकार कर दिया। इसको लेकर दोनों कलाकारों की टीमें आपस में उलझ गईं। दोनों टीमों के खिलाड़ी एक-दूसरे से बहस करते नजर आए। आयोजक भी बड़ी विकट स्थिति में फंस गए।

फिर तय हुआ कि कुलदीप शर्मा की टीम को कॉलेज की टीम के साथ एक दोस्ताना मैच खिलाया गया जबकि एसी भारद्वाज की टीम सीधा फाइनल खेली। यह बात अलग है कि फाइनल में यह टीम हार गई। दोनों कलाकारों के बीच हुई बहस का सोशल मीडिया में वीडियो वायरल हो गया। इसके बाद नाटी किंग कुलदीप शर्मा ने सफाई दी कि नशा मुक्ति हिमाचल को लेकर क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। हल्की मिस अंडरस्टैंडिंग की वजह से कुछ बातें हो गई लेकिन हम सब भाई हैं। नशा मुक्त हिमाचल के लिए हम सब मिलकर काम करेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News