Himachal: नरेश चौहान का BJP पर हमला, पार्टी पत्रिकाओं को 2.92 करोड़ का विज्ञापन देने के लगाए आरोप

punjabkesari.in Saturday, Apr 19, 2025 - 06:39 PM (IST)

शिमला (भूपिंद्र): नैशनल हैराल्ड मामले के बाद अब हिमाचल प्रदेश में विज्ञापन देने के मामले पर सत्ताधारी कांग्रेस व विपक्षी दल भाजपा के बीच आरोप व प्रत्यारोप का दौर जारी है। मुख्यमंत्री के प्रधान सलाहकार (मीडिया) नरेश चौहान ने भाजपा पर आरोप लगाया कि सत्ता में रहते हुए उन्होंने अपनी पार्टी से संबंधित पत्रिकाओं को 2.92 करोड़ बांटे। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा नेता नैशनल हैराल्ड को लेकर लोगों के समक्ष गलत तथ्य पेश कर रहे हैं। 

शनिवार को शिमला में नरेश चौहान ने पत्रकार वार्ता में पूर्व की भाजपा सरकार द्वारा पत्रिकाओं को दी गई राशि का हवाला देते हुए आरोप लगाया कि जिन्होंने आरएसएस, विद्यार्थी परिषद से संबंधित यूपी, महाराष्ट्र व नागपुर में छपने वाले मैगजीन को विज्ञापन दिए हैं और वह आज वर्तमान सरकार पर किस मुंह से आरोप लगा रहे हैं। उन्होंने बताया कि पूर्व की भाजपा सरकार ने गत 5 वर्ष में नई दिल्ली से प्रकाशित ऑर्गेनाइजर व पंचजन्य मासिक मैगजीन को 1.62 करोड़, सोविनियर को 20.20 लाख, मातृवंदना मासिक मैगजीन को 20.16 लाख, एबीवीपी शिमला मैगजीन को 17.64 लाख, विद्यार्थी निधि ट्रस्ट को 12.74 लाख, छात्र उद्यघोष मैगजीन को 7.74 लाख, दीप कमल संदेश को 4.60 लाख, नागपुर से प्रकाशित होने वाले तरुण भारत मैगजीन को 31.93 लाख व एजुकेशनल वैल्फेयर एवं चैरीटेबल सोसायटी को 15.68 लाख रुपए के विज्ञापन दिए गए। 

नरेश चौहान ने कहा कि यह राशि किसी दैनिक अखबार को नहीं दी गई। इसका जवाब भाजपा को देना चाहिए। इस दौरान उन्होंने नैशनल हेराल्ड व नवजीवन संडे अखबार की प्रतियां दिखाईं तथा कहा कि इन्हें 2.34 करोड़ नहीं 1.01 करोड़ का विज्ञापन दिया गया है। उनका प्रयास रहेगा कि यह अखबार सांसद अनुराग ठाकुर व नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर के पास जाए।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News