नैशनल अवार्ड के लिए 3 शिक्षकों के नाम फाइनल

punjabkesari.in Friday, Aug 03, 2018 - 09:48 AM (IST)

शिमला (प्रीति): नैशनल अवार्ड के लिए शिक्षा विभाग ने 3 शिक्षकों के नाम फाइनल कर दिए हैं और इसकी सूची भी मानव संसाधन मंत्रालय को भेज दी है। इस दौरान नैशनल अवार्ड कमेटी के लिए बनाई गई स्टेट कमेटी ने प्रदेश के 26 शिक्षकों में से उक्त शिक्षकों का चयन किया है। शिक्षा सचिव इस कमेटी के अध्यक्ष हैं और इसमें सदस्य सचिव प्रारंभिक शिक्षा विभाग के निदेशक हैं। इसके अलावा मानव संसाधन मंत्रालय से भी इस कमेटी में एक सदस्य और एस.सी.ई.आर.टी. से भी कमेटी में एक सदस्य शामिल था। इस कमेटी ने तय शर्तों के मुताबिक प्रदेश से 3 शिक्षकों का चयन किया है। अब ये शिक्षक दिल्ली में अपनी प्रैजैंटेशन देंगे। इस दौरान यदि शिक्षक की प्रैजैंटेशन बेहतर रही तो ही वे नैशनल अवार्ड के पात्र होंगे। 


5 अगस्त तक कर सकेंगे आवेदन
शिक्षक 5 अगस्त तक राज्य स्तरीय अवार्ड के लिए आवेदन कर सकेंगे। विभाग ने इस दौरान आवेदन की तिथि को बढ़ाया है। इससे पूर्व विभाग ने 31 जुलाई तक इसकी अंतिम तिथि निर्धारित की थी। इस संबंध में विभाग की ओर से जारी निर्देशों में शिक्षकों को 5 अगस्त तक जिला उपनिदेशकों के पास आवेदन करने को कहा है और जिला कमेटी को 13 अगस्त तक इन आवेदनों को छंटनी कर शिक्षा निदेशालय में भेजने को कहा गया है। विभाग ने आदेशों में स्पष्ट किया है कि जिन शिक्षकों के फार्म नए नियमों के अनुसार नहीं भरे होंगे, उनके फार्म रिजैक्ट किए जाएंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News