एक हफ्ते में मतदाता सूचियों में छूटे लोगों के दर्ज हो नाम : डीसी यूनुस

Friday, Mar 22, 2019 - 04:27 PM (IST)

कुल्लू (मनमिंदर): कुल्लू में अभी भी लगभग दस हजार पात्र लोगों के नाम मतदाता सूचियों में शामिल नहीं हो पाए हैं। जिसके चलते डीसी ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि एक हफ्ते में मतदाता सूचियों में छूटे लोगों के नाम दर्ज हो। अटल सदन में कुल्लू, मनाली और बंजार विधानसभा क्षेत्र के बूथ लेवल अधिकारियों और नोडल अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने ये निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि 5 अप्रैल को जिला स्तर पर एक बार फिर नए मतदाताओं के पंजीकरण कार्य की समीक्षा की जाएगी और इसमें प्रत्येक बूथ लेवल अधिकारी की जवाबदेही सुनिश्चित की जाएगी।

बैठक के दौरान तीनों विधानसभा क्षेत्रों के सभी मतदान केंद्रों पर भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार मूलभूत सुविधाओं की भी समीक्षा की गई। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि प्रत्येक मतदान केंद्र पर बिजली-पानी, शौचालय, विकलांगों के लिए कैंप और अन्य मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी। ये सुविधाएं सुनिश्चित करना उस विभाग या संस्थान की जिम्मेवारी है, जिस संस्थान में मतदान केंद्र अधिसूचित किया गया है।

 

kirti