किन्नौर के नमन मेहता ने भरी सफलता की उड़ान, सेना में हासिल किया ये स्थान

Friday, May 10, 2019 - 04:38 PM (IST)

रिकांगपिओ: किन्नौर जिला के पांगी निवासी नमन मेहता ने संघ लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित एन.डी.ए. की परीक्षा में बाजी मारकर किन्नौर सहित प्रदेश का नाम रोशन किया है। नमन मेहता के पिता ईश्वर दास मेहता पुलिस विभाग रिकांगपिओ में कार्यरत हैं जबकि माता सुनीता मेहता गृहिणी हैं। नमन ने जहां इस बार 12वीं की परीक्षा अच्छे नंबरों के साथ उत्तीर्ण की है, वहीं उन्होंने प्रथम प्रयास में ही संघ लोक सेवा आयोग की एन.डी.ए. की परीक्षा में 49वां रैंक प्राप्त करने में सफलता हासिल की है।

सुजानपुर टीहरा से प्राप्त की छठी से 12वीं तक की शिक्षा

नमन ने सैनिक स्कूल सुजानपुर टीहरा से 12वीं की परीक्षा के साथ-साथ एन.डी.ए. की परीक्षा में आवेदन किया था तथा वह दोनों परीक्षाओं में एक साथ सफलता हासिल करने में सफल हुए हैं। नमन की शिक्षा छठी से 12वीं तक सैनिक स्कूल सुजानपुर टीहरा से हुई है, जबकि उन्होंने प्रारंभिक शिक्षा किन्नौर में ही हासिल की है। उनके बड़े भाई ने भी छठी से 12वीं तक इसी स्कूल से शिक्षा ग्रहण की है जो अब पंजाब विश्वविद्यालय में उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। नमन मेहता को पुणे के खडग़वासला में उच्च शिक्षा ग्रहण करने के बाद नैशनल डिफैंस एकैडमी देहरादून में प्रशिक्षण दिया जाएगा। बताया गया है कि एन.डी.ए. में उनका थल सेना में चुनाव हुआ है, जहां उन्हें लैफ्टिनैंट के पद पर नियुक्ति दी जाएगी।

Vijay