Solan: छोटे भाई की मौत के बाद बड़े ने भी त्याग दिए प्राण
punjabkesari.in Saturday, Mar 29, 2025 - 07:02 PM (IST)

नालागढ़ (सतविन्द्र): क्षेत्र के ढांग निहली गांव के 2 भाइयों की एक साथ मौत हो गई। निहली ढांग में साध सिंह फौजी (81) को कुछ दिन पहले पीलिया हुआ। उनका उपचार पंजाब के रोपड़ स्थित अस्पताल में कराया गया। वह इस बीमारी से रिकवर कर गए थे लेकिन अचानक इसका प्रकोप बढ़ा और उनका निधन हो गया। उनके बड़े भाई पोहू लाल सिंह झिड़ीवाला में रहते थे। जैसे ही अपने छोटे भाई के मरने की सूचना मिली तो उन्होंने भी दम तोड़ दिया।
पहले एक भाई के अंतिम संस्कार की तैयारी हो रही थी, साथ ही दूसरे की भी करनी पड़ी। स्व. साध सिंह फौजी के पुत्र प्रेम सिंह ने बताया कि इन दोनों भाइयों में काफी प्रेम था। वह अपने छोटे भाई की मौत की सूचना नहीं सुन पाए और उनके साथ चल बसे। पहले साध सिंह भी झिड़ीवाला में ही रहते थे। दोनों भाइयों का अंतिम संस्कार पंजाब के श्री कीरतपुर साहिब के पताल पुरी में किया गया।