111 देशों में बजेगा हिमाचल के नाम का डंका, JNGEC के 3 छात्रों ने हासिल किया यह मुकाम

punjabkesari.in Saturday, Jul 08, 2017 - 09:01 PM (IST)

सुंदरनगर (नितेश सैनी): जवाहर लाल नेहरू राजकीय इंजीनियरिंग कालेज सुंदरनगर के 3 प्रशिक्षु इंजीनियर युवाओं ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर रिसर्च पेपर तैयार किया है, जिसे इंटरनैशनल जरनल ऑफ साइंस एंड रिसर्च ने स्वीकार कर लिया है। खास बात यह है कि यह रिसर्च पेपर 111 देशों में प्रकाशित होगा। बच्चों के रिसर्च पेपर चयनित होने पर न केवल हिमाचल प्रदेश बल्कि देश का नाम भी रोशन हुआ है। बच्चों ने कम्पोजिट मैटिरियल बेस पर यह रिसर्च पेपर तैयार किया है, जिसे संस्थान द्वारा मान्य करार दिया गया है।

सिविल इंजीनियरिंग की कर रहे पढ़ाई
प्रशिक्षु छात्रों में तपेश बहल, रजीत शर्मा व नितिन ने शिक्षक कपिल देव की मदद से यह मुकाम हासिल किया है। रजीत शर्मा व नितिन शिमला और तपेश बहल सुंदरनगर से संबंध रखता है। तीनों छात्र सिविल इंजीनियरिंग के सातवें सेमैस्टर में अध्ययनरत हैं। सिविल विभाग के एच.ओ.डी. डा. एस.पी. गुलेरिया ने बच्चों को रिसर्च पेपर तैयार करने में काफी सहयोग किया।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News