नयनादेवी मंदिर न्यास बना राजनीति का अखाड़ा, श्रद्धालुओं नहीं मिल रहीं सुविधाएं : रामलाल ठाकुर

punjabkesari.in Wednesday, Sep 01, 2021 - 04:28 PM (IST)

बिलासपुर (मुकेश): विश्वविख्यात शक्तिपीठ श्री नयनादेवी मंदिर न्यास मात्र राजनीति का अखाड़ा बनकर रह गया है जबकि श्रद्धालुओं को सुविधाएं नाममात्र भी नहीं मिल रही हैं। यह बात श्री नयनादेवी के विधायक रामलाल ठाकुर ने जनसमस्याएं सुनने के बाद पत्रकारों से बातचीत में कही। उन्होंने कहा कि जब श्रावण अष्टमी मेला के दौरान 2 हजार से ज्यादा पुलिस कर्मी, होमगार्ड के जवान और अन्य कर्मचारियों के लिए भोजन की व्यवस्था की गई तो श्रद्धालुओं के लिए व्यवस्था क्यों नहीं की गई। इस कारण श्री नयनादेवी से हजारों श्रद्धालु भूखे-प्यासे लौट गए। उन्होंने कहा कि समाजसेवी संस्थाओं को लंगर लगाने की अनुमति प्रदान नहीं की गई। इसके अलावा माता का सदाव्रत लंगर भी काफी समय से बंद है। उन्होंने कहा कि पंजाब के गुरुद्वारों में लंगर चल रहे हैं तो क्या वहां पर करोना फैल गया। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार हर जगह अपनी फजीहत करवा रही है।

उन्होंने कहा कि मंदिर न्यास द्वारा चलाए जा रहे शिक्षा संस्थानों में अध्यापकों की कमी है। सीनियर सैकेंडरी स्कूल और संस्कृत कॉलेज में अध्यापकों की कमी के चलते छात्र-छात्राएं स्कूल-कॉलेज छोड़ रहे लेकिन मंदिर न्यास अध्यापकों की व्यवस्था नहीं करवा पाया है। रामलाल ठाकुर ने कहा कि वह मुख्यमंत्री का धन्यवाद करते हैं, जिन्होंने मंदिर अधिकारी की नियुक्ति यहां पर की है। उन्होंने कहा कि मैंने कई बार यह मुद्दा उठाया तब जाकर मंदिर अधिकारी की नियुक्ति हुई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News