मां नयनादेवी का चमत्कार! मांगा था एक बेटा, मां ने 18 साल बाद झाेली में डाल दिए ''ब्रह्मा, विष्णु और महेश''

punjabkesari.in Sunday, Sep 28, 2025 - 11:20 AM (IST)

नयनादेवी (मुकेश): "कहते हैं जब माता देती है तो छप्पर फाड़ कर देती है।" इस कहावत को चरितार्थ करता एक अद्भुत मामला हिमाचल के विश्वविख्यात शक्तिपीठ श्री नयना देवी के दरबार में शारदीय नवरात्रों के दौरान देखने को मिला। यहां पंजाब से आए एक श्रद्धालु परिवार की 18 साल पुरानी मुराद पूरी हुई, जब माता ने उन्हें एक नहीं, बल्कि तीन जुड़वां बेटों का आशीर्वाद दिया।

पंजाब के खन्ना से आए श्रद्धालु राजेश भांबरी ने भावुक होकर बताया कि श्री नयनादेवी उनकी कुलदेवी हैं। उनकी शादी को 18 साल बीत चुके थे और उन्होंने माता के दरबार में एक बेटे के लिए मन्नत मांगी थी ताकि उनका परिवार पूरा हो सके। माता ने उनकी प्रार्थना सुनी, लेकिन उनकी झोली इस कदर भरी कि 18 साल के लंबे इंतजार के बाद उनके घर एक साथ तीन जुड़वां बेटों ने जन्म लिया।

राजेश ने कहा कि ये तीनों बेटे माता रानी की ही कृपा हैं। हमने तो केवल एक ही बेटा मांगा था, पर माता ने हमें तीन-तीन दे दिए। इसीलिए हमने इनका नाम त्रिदेवों के नाम पर ब्रह्मा, विष्णु और महेश रखा है। आज नवरात्र के पावन अवसर पर यह परिवार अपने तीनों बेटों का मुंडन संस्कार करवाने और माता का धन्यवाद करने के लिए विशेष रूप से यहां पहुंचा है।

बच्चों की मां प्रीति भांबरी ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए बताया कि उनकी एक बेटी पहले से है। उन्होंने कहा कि मैंने माता जी से मन्नत माँगी थी कि एक बेटा हो जाए तो मेरा परिवार पूरा हो जाए। माता ने 18 साल बाद मेरी मन्नत पूरी की और एक नहीं बल्कि तीन बेटे देकर मेरी गोद भर दी। अब हमारा पूरा परिवार और पूरा दिन इन बेटों की खिदमत में ही लगा रहता है। भांबरी परिवार ने माता नयनादेवी का धन्यवाद करते हुए अपने बच्चों की लंबी आयु के लिए प्रार्थना की।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News