नयना देवी में नकली किन्नरों का भंडाफोड़, बद्दुआ देने का डर दिखाकर ऐंठ रहे पैसे

punjabkesari.in Sunday, Feb 16, 2020 - 04:36 PM (IST)

बिलासपुर(मुकेश): हिमाचल प्रदेश के विश्व विख्यात शक्तिपीठ नयना देवी में मंदिर के बाजार में उस समय श्रद्धालुओं एवं स्थानीय लोगों का हुजूम इकट्ठा हो गया जब बाजार में नकली किन्नर बनकर श्रद्धालुओं से पैसे वाले युवकों का पर्दाफाश असली किन्नरों ने किया असली किन्नरों ने नकली किन्नर बनने वाले युवकों के नंगा करके बाल काट दिए और उन्हें असली रूप में लेकर आए।
PunjabKesari
हुआ यूं कि कई दिनों से चार युवक माता श्री नैना देवी मंदिर के समीप श्रद्धालुओं से किन्नरों का भेष धारण करके श्रद्धालुओं से पैसे मांगते थे और ना देने पर श्रद्धालुओं को बद दुयाएं देकर पैसे देने के लिए मजबूर करते थे इसका पता जब इस क्षेत्र के महंत किन्नर को चला तो उसने मौके पर पहुंचकर किन्नरों का भेष धारण करके श्रद्धालुओं को लूटने वाले युवकों का पर्दाफाश किया और उनके उन्हें नंगा करके उनके बाल काट दिए ताकि वह लड़कियों की तरह ना दिखे और फिर से उन्हें युवक बना दिया इस नजारे को देखने के लिए बाजार में श्रद्धालु एवं स्थानीय लोगों का हजूर उमड़ पड़ा और जब उन किन्नरों का पर्दाफाश हुआ तो सभी हैरान रह गए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News