COVID-19 : जब नायब तहसीलदार गलोड़ ने शादी समारोहों में अचानक दी दबिश

punjabkesari.in Wednesday, Dec 09, 2020 - 08:45 PM (IST)

गलोड़ (ब्यूरो): तहसील गलोड़ के अंतर्गत आने वाले दवोड़, लहड़ा, सरेड़ी व हटली आदि गांवों में शादियों का दौर चला हुआ है। कोविड-19 के चलते नायब तहसीलदार गलोड़ राधिका ने टीम सहित शादियों में अचानक दबिश दी। प्रशासनिक टीम के अचानक शादियों में आने से हड़कंप मच गया। नायब तहसीलदार राधिका ने सरकार द्वारा जारी किए दिशा-निर्देशों के अनुसार हो रही शादियों का औचक निरीक्षण किया लेकिन कहीं पर भी सरकार की गाइडलाइन की अवेहलना नहीं पाई गई। लोग सोशल डिस्टैंस, मास्क व सैनिटाइजर का प्रयोग करते नजर आए। वहीं सामाजिक दूरी बनाकर शादी में आए मेहमानों को खाना खिलाया जा रहा था।
PunjabKesari, Surprise Check Image

नायब तहसीलदार ने शादियों में कैटरिंग का काम करने वालों के करोना सैंपलों की रिपोर्ट को भी जांच की। नायब तहसीलदार राधिका ने बताया कि शादियों में जांच के दौरान कहीं पर भी सरकार द्वारा जारी की गई एडवाइजरी की अवहेलना नजर आई। उन्होंने क्षेत्रवासियों से कोरोना वायरस से बचने के लिए बरती जा रही सावधानियों की पालना करने की अपील भी की।
PunjabKesari, Naib Tehsildar Image


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News