Lok Sabha Election: राहुल गांधी 26 मई को नाहन में करेंगे चुनावी जनसभा

punjabkesari.in Wednesday, May 22, 2024 - 07:07 PM (IST)

नाहन (आशु): लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में अब प्रदेश का सियासी पारा चढ़ाने के लिए भाजपा के साथ कांग्रेस का शीर्ष नेतृत्व भी मोर्चा संभालने प्रदेश में पहुंच रहा है। इसकी शुरूआत नाहन से होगी। यहां 24 मई को शहर के चौगान मैदान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनावी जनसभा को सम्बोधित करेंगे। ठीक इसके 2 दिन बाद 26 मई को राहुल गांधी का नाहन विधानसभा क्षेत्र में चुनावी दौरा भी लगभग फाइनल हो चुका है। हालांकि राहुल गांधी की नाहन विधानसभा क्षेत्र के किस हिस्से में रैली होगी, यह अभी तय नहीं हो पाया है, लेकिन सिरमौर कांग्रेस कमेटी के नेता राहुल गांधी की चुनावी जनसभा के लिए चौगान मैदान की बुकिंग को लेकर चुनाव अधिकारियों से संपर्क साध रहे हैं। वीरवार को जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से राहुल गांधी की प्रस्तावित रैली को लेकर पत्रकार वार्ता भी बुलाई गई है।

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिला सिरमौर में 10 वर्षों के भीतर दूसरी बार आएंगे। इससे पहले उन्होंने वर्ष 2017 में धौलाकुआं में रैली को संबोधित किया था। वहीं राहुल गांधी का भी यह जिला सिरमौर का दूसरा दौरा होगा। इससे पहले राहुल गांधी पांवटा साहिब में 2017 के विधानसभा चुनाव में जनसभा को संबोधित कर चुके हैं। अब देखना यह होगा कि नाहन विधानसभा क्षेत्र में होने वाली दोनों दिग्गजों की चुनावी रैली के बाद प्रदेश में मोदी लहर का जादू चलेगा या फिर राहुल गांधी कांग्रेस की नैया पार लगाएंगे। यह तो 4 जून को चुनावी नतीजे ही तय करेंगे। सिरमौर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष आनंद परमार ने पुष्टि करते हुए बताया कि कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की 26 मई को नाहन विधानसभा क्षेत्र में चुनावी रैली तय हुई है, लेकिन रैली कहां पर होगी, यह वीरवार तक ही तय हो पाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News