Sirmour: सरकारी धनराशि का गबन करने पर पूर्व जिला कोषागार अधिकारी को 5 वर्ष की जेल

punjabkesari.in Wednesday, Jan 01, 2025 - 08:28 PM (IST)

नाहन (आशु): जिला एवं सत्र न्यायाधीश सिरमौर हंसराज की अदालत ने सरकारी धन के गबन के आरोपी पूर्व जिला कोषागार अधिकारी सतीश कुमार पुत्र रामपाल निवासी दीप अपार्टमैंट, 103 अमरपुर नजदीक मेहता पार्किंग नाहन जिला सिरमौर को अलग-अलग धाराओं में दोषी करार दिया है। अदालत ने दोषी को पीसी एक्ट की धारा 13(2) के तहत 5 वर्ष के साधारण कारावास और 5000 रुपए जुर्माना अदा करने की सजा सुनाई। जुर्माना अदा न करने की स्थिति में दोषी को 3 महीने का अतिरिक्त साधारण कारावास भुगतना होगा। इसके अलावा दोषी को आईपीसी की धारा 409 के तहत दंडनीय अपराध के लिए 5 वर्ष के साधारण कारावास और 5000 रुपए जुर्माना अदा करने की भी सजा सुनाई है और यह जुर्माना अदा न करने की स्थिति में भी दोषी को 3 महीने के अतिरिक्त साधारण कारावास की सजा काटनी होगी।

वहीं आईपीसी धारा 420 के तहत दंडनीय अपराध के लिए 3 वर्ष के साधारण कारावास और 3000 रुपए का जुर्माना भरने के भी आदेश दिए हैं। यह जुर्माना न भरने पर भी दोषी को 2 महीने की अवधि के लिए साधारण कारावास काटना होगा। इसके साथ-साथ अदालत में आईपीसी की धारा 467 के तहत दंडनीय अपराध के लिए 4 वर्ष के साधारण कारावास और 5000 रुपए का जुर्माना और उक्त जुर्माना अदा न करने पर 3 महीने की अवधि के लिए अतिरिक्त साधारण कारावास, आईपीसी की धारा 468 के तहत 3 वर्ष के साधारण कारावास और 3000 रुपए का जुर्माना अदा करने और जुर्माना न भरने पर उन्हें 3 महीने की अवधि के लिए अतिरिक्त साधारण कारावास भुगतने के आदेश भी दिए हैं। ये सभी सजाएं एक साथ चलेंगी।

जिला न्यायवादी चम्पा सुरील ने यह जानकारी देते हुए बताया कि दोषी वर्ष 2012 से 2018 के बीच नाहन में जिला कोषागार अधिकारी के पद पर तैनात था जिसने उक्त अवधि के दौरान ई-पैंशन प्रणाली में चालाकी से फर्जी प्रविष्टियां करके 1,68,66,371 रुपए की सरकारी धनराशि का गबन किया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News