Sirmour: शहर में 23 वर्षीय युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी
punjabkesari.in Sunday, Oct 19, 2025 - 05:55 PM (IST)

नाहन (आशु): शहर की कच्चा टैंक पुलिस चौकी के अंतर्गत ढाब्बो मोहल्ला में रविवार सुबह एक 23 वर्षीय युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस के अनुसार मृतक युवक श्री रेणुका जी के सैंज इलाके का स्थाई निवासी था, जो हाल में पांवटा साहिब में रह रहा था। जानकारी के अनुसार स्थानीय लोगों ने बावड़ी की छत पर एक युवक का शव देखा और तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी।
इस पर थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। काफी मशक्कत के बाद मृतक की शिनाख्त की गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए डॉ. वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज नाहन भेजा। हालांकि मौत के वास्तविक कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही लगेगा, लेकिन प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि युवक नशे का आदी था। मृतक युवक नाहन कैसे पहुंचा, इसको लेकर भी जांच की जा रही है। एसपी सिरमौर एनएस नेगी ने बताया कि पुलिस ने इस संदर्भ में केस दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।