Sirmour: पशु हत्या के विरोध में सड़कों पर उतरे हिंदूवादी संगठन
punjabkesari.in Friday, Apr 04, 2025 - 04:54 PM (IST)

नाहन (हितेश): गत दिनों पांवटा साहिब और उत्तराखंड की सीमा पर मानपुर देवड़ा क्षेत्र में मिले पशुओं के अवशेषों के मामले में शुक्रवार को हरिपुरधार में हिंदूवादी संगठनों ने सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में रुद्र सेना, देवभूमि संगठन और हिंदू सनातनी संगठनों से जुड़े लोगों ने पशु हत्या की निंदा करते हुए आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की। संगठनों के कार्यकर्त्ताओं ने हरिपुरधार बाजार में रैली निकालकर नारेबाजी की। रुद्र सेना देवभूमि संगठन हरिपुरधार इकाई के अध्यक्ष वीरेंद्र राणा ने कहा कि पशुओं के हत्यारों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए।
बाद में प्रदर्शनकारियों ने नायब तहसीलदार हरिपुरधार के माध्यम से राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को ज्ञापन भी भेजा। इसके साथ इस जघन्य अपराध में संलिप्त पाए जाने वाले दोषियों को फांसी की सजा देने की मांग भी रखी। हिंदू संगठनों ने कहा कि हिमाचल देवभूमि होने के साथ ही शांतिप्रिय राज्य है। यहां कुछ लोग आपसी भाईचारे और शांति को खराब करने की कुचेष्टा कर रहे हैं। ऐसे लोगों पर लगाम लगाई जानी चाहिए।