नाहन में कई दशकों बाद लोगों को मिली सौगात, 2 करोड़ की लागत से बना खेरी खाला पुल

punjabkesari.in Saturday, Jun 09, 2018 - 05:10 PM (IST)

नाहन(सतीश) : हिमाचल विधानसभा के अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल और शिमला संसदीय क्षेत्र के सांसद वीरेंद्र कश्यप ने नाहन चुनाव क्षेत्र के विक्रमबाग में दो करोड़ की लागत से बने खेरी के खाले पर बने पुल का उद्घाटन किया। इस पुल को बनाने की मांग दशकों से चल रही थी। बरसात के समय में खासकर यहां लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। सांसद कश्यप ने कहा कि सारा बजट केंद्र सरकार द्वारा खर्च किया गया है।

लोगों को मिलेगी राहत
राजीव बिंदल ने कहा कि बरसात के समय में लोगों को आने वाली समस्याओं को देखते हुए इस पुल का शीघ्रता से निर्माण करवाया गया जिससे लोगों को काफी फायदा मिलेगा । उन्होंने कहा कि क्षेत्र में कई पुलो का निर्माण किया जा रहा है ताकि लोगों को आने वाली बरसात मे मुश्किलों का सामना न करना पड़े। वही पुल के निर्माण के लिए स्थानीय लोगों ने सरकार का आभार जताया है लोगों ने कहा कि अब उनको यहां पेश आने वाली समस्याओं से निजात मिलेगी स्कूली बच्चों का कहना था कि उन्हें बरसात के दौरान स्कूल जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। कुल मिलाकर लोगों की यहां दशकों पुरानी मांग पूरी हुई है उम्मीद करते हैं कि पुल बनने से लोगों अब यहां पेश आने वाली दिक्कतों से छुटकारा मिलेगा।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News