Kangra: 26/11 हमलों के मास्टरमाइंड आतंकी तहव्वुर राणा को दिलाई जाएगी उसके गुनाहों की सजा: अनुराग
punjabkesari.in Friday, Apr 11, 2025 - 09:00 PM (IST)

नगरोटा बगवां (बिशन): 26/11 हमलों के मास्टरमाइंड आतंकी तहव्वुर राणा का प्रत्यारोपण विदेश नीति में बदलाव लाने के उपरांत ही संभव हो पाया है तथा अब मोदी सरकार राणा को उसके गुनाहों की कड़ी से कड़ी सजा दिलाएगी। यह बात शुक्रवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं हमीरपुर से भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने नगरोटा बगवां में पूर्व विधायक अरुण कुमार कूका के निवास स्थान पर कही। उन्होंने कहा कि यह तभी संभव हो पाया है, जब मोदी सरकार सत्तासीन हुई, क्योंकि 26/11 हमला तब हुआ, जब देश में कांग्रेस की सरकार थी लेकिन वह हाथ पर हाथ धरे बैठी रही। मोदी ने हक से कहा कि दुनिया से आतंकवाद को मिटाना है तो सबको एकजुट होना होगा। जिस कारण ही आतंकी तहव्वुर राणा को भारत लाया जा सका।
पाकिस्तान द्वारा आंतकी तहव्वुर राणा को अपना नागरिक न मानने पर अनुराग ठाकुर ने कहा कि यह सच सबके सामने है कि तहव्वुर राणा ने किस प्रकार डेविड हैडली के साथ मिलकर षड्यंत्र रचा और भारत में रैकी कर अलग-अलग जगह बम धमाके करवाए। यह भी किसी से छिपा नहीं है कि वह पाकिस्तान सेना का हिस्सा रहा है। जांच में जैसे-जैसे परतें खुलेंगी, वैसे-वैसे सचाई को दुनिया के सामने लाया जाएगा।
किसी भी मुस्लिम राष्ट्र में वक्फ बोर्ड नहीं
वक्फ बोर्ड विधेयक पर अनुराग ठाकुर ने कहा कि किसी भी मुस्लिम राष्ट्र में वक्फ बोर्ड नहीं है, तीन तलाक मुस्लिम राष्ट्र पहले से ही समाप्त कर चुके हैं। भारत में कांग्रेस ने हमेशा ही तुष्टिकरण की राजनीति करके चंद मुस्लिम समुदाय के लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए बार-बार कदम उठाए। मोदी सरकार ने इन सब पर कानून बनाए। उसी प्रकार वक्फ बोर्ड संशोधन विधेयक से भी गरीब व कमजोर मुस्लिम वर्गों को कोई नुक्सान नहीं होगा, बल्कि लाभ ही मिलेगा।
उन्होंने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने प्रदेश की जनता पर कई प्रकार के कर लगाकर बोझ डाल दिया है तथा यह सरकार जनता की उम्मीदों पर खरा नहीं उतरी है और हर मोर्चे पर विफल रही है। इस मौके पर धर्मशाला के विधायक सुधीर शर्मा, नूरपुर के विधायक रणवीर निक्का, पूर्व विधायक अरुण कुमार कूका व भाजपा कार्यकर्त्ता मौजूद रहे।