विलुप्त होने के कगार पर 'नागपुरी' संतरा, पुख्ता कदम उठाए सरकार (Video)

punjabkesari.in Wednesday, Dec 18, 2019 - 05:08 PM (IST)

नूरपूर (संजीव) : हिमाचल प्रदेश के जिला कांगडा तहसील नूरपूर क्षेत्र में नागपुरी संतरे के नाम से मशहूर नुरपुरी संतरा खत्म होने की कगार पर है। स्थानीय लोगों अर्पण, रवि ने बताया कि नूरपुर का संतरा बहुत अच्छी कीमत पर मिल रहा है। इस बार संतरे का साइज भी बहुत अच्छा है। संतरा खरीदने वाले भी काफी तादाद में आ रहे हैं। वहीं बागवान मुकेश ने बताया कि नूरपुरी संतरे की वजह से ही नूरपुर क्षेत्र की पहचान हुआ करती थी। अब इस क्षेत्र से ये संतरा समाप्त हो रहा है। उन्होंने हिमाचल सरकार से अनुरोध किया है कि सरकार पता लगाए कि क्यों नूरपुर क्षेत्र से संतरा समाप्त हो रहा है और इसके क्या कारण हैं।
PunjabKesari

संतरे से बागवानों की आर्थिक स्थिति मज़बूत होती थी और आय बढ़ती थी। सरकार से आग्रह है कि हमारे क्षेत्र का संतरा जो लुप्त हुआ है उसे सरवाइब करने के लिए द्वारा से उचित कदम उठाए। अगर इसमे मिट्टी की कोई समस्या आ रही है या कोई अन्य समस्या आ रही है वो किसानों को पता होना चाहिए। किसानों को इसकी कोई भी जानकारी नहीं है,जिससे किसानों की किसी भी प्रकार से मदद नहीं हो रही हैं। उस संतरे को पुर्नजीवित करने के लिए सरकार उचित कदम उठाए। नूरपुर,इंदौरा क्षेत्र संतरे के नाम से पहचाना जाता था,जिसे छोटा नागपुर कहते थे।ताकि इस इलाके को फिर से नया जीवन दान मिल सके।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Simpy Khanna

Recommended News

Related News