2 दिन पहले ब्यास में बहे युवक का शव बरामद, कबाड़ इकट्ठा करते हुआ था हादसा

punjabkesari.in Monday, Aug 07, 2023 - 04:28 PM (IST)

नग्गर (आचार्य): पतलीकूहल थाना के अंतर्गत सोमवार को पुलिस को सूचना मिली कि एच.पी.एम.सी. के समीप ब्यास नदी में किसी का शव फंसा हुआ है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर रवाना हुई और अग्निशमन विभाग के अधिकारी छापे राम ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें रैस्क्यू कॉल आई जिस पर तुरंत कारवाई करते हुए शव को कड़ी मशक्कत से नदी से निकाल कर पुलिस के सुपुर्द किया गया और पुलिस ने शव अपने कब्जे में लिया। पतलीकूहल थाना के प्रभारी राजीव लखन पाल ने कहा कि मृतक की पहचान सदरूल शेख निवासी गांव रायपुर डाकघर राजारामपुर तहसील लालबाग थाना लालगोला जिल्ला मुरशीदाबाग पश्चिम बंगाल के रूप में हुई है। उन्होंने कहा कि युवक कबाड़ इकट्ठा करने गया था जोकि पैर फिसलने से ब्यास नदी में गिर गया था। 3-4 वर्षों से युवक 15 मील में अपने जीजा के पास रहता था। शव को पोस्टमार्टम के लिए कुल्लू अस्पताल ले जाया जा रहा है। पोस्टमार्टम के उपरांत शव को परिजनों को सौंप दिया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News