Kangra: विकास पुरुष GS बाली को कांग्रेस के साथ भाजपा नेताओं ने भी किया याद , श्रद्धांजलि देने को उमड़ जनसैलाब

punjabkesari.in Tuesday, Oct 14, 2025 - 09:19 PM (IST)

नगरोटा बगवां (दुसेजा): हिमाचल प्रदेश की राजनीति में अपनी कार्यनिष्ठा के लिए समर्पित जन-जन के नायक और नगरोटा व हिमाचल प्रदेश के लोगों के दिलों में अपने कार्यों से अपने आपको विकास पुरुष के नाम से स्थापित होने वाले नेता स्वर्गीय जीएस बाली की चौथी पुण्यतिथि मजदूर कुटिया में मंगलवार को श्रद्धांजलि देने के लिए जनसैलाब उमड़ पड़ा। कांग्रेस के साथ-साथ भाजपा के नेताओं ने भी जीएस बाली को जहां याद किया, वहीं बुजुर्गों ने उनके बेटे आरएस बाली को आशीर्वाद दिया। श्रद्धांजलि समारोह में हजारों लोगों ने शिरकत की। इस मौके पर उनके सुपुत्र हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष व पर्यटन विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष (कैबिनेट रैंक) आरएस बाली ने अपने स्वर्गीय पिताजी के लिए विधिवत पूजा-अर्चना की।

विकास पुरुष स्वर्गीय जीएस बाली ने लोगों के दिलों में अपनी कार्यनिष्ठा और लोगों के लिए समर्पण भाव से एक ऐसी जगह स्थापित की है, जिसकी झलकी आज सुबह से ही मजदूर कुटिया में अपने प्रिय नेता को श्रद्धांजलि देने के रूप में देखी गई। मजदूर कुटिया में विकास पुरुष स्वर्गीय जीएस बाली को श्रद्धांजलि देने के लिए उनके चाहने वाले बड़ी संख्या में पहुंचे। स्वर्गीय जीएस बाली एक ऐसे नेता थे, जिन्होंने हिमाचल प्रदेश के साथ-साथ पूरे देश में अपने कार्यों से अपनी एक अलग छवि बनाई।

उन्होंने अपने पूरे विधानसभा क्षेत्र में सड़कों का जाल बिछाया, लोगों के लिए घर-घर पानी, बिजली, स्वास्थ्य व सिंचाई जैसी सुविधाएं पहुंचाईं। उन्होंने नगरोटा विधानसभा क्षेत्र को शिक्षा के हब के रूप में स्थापित किया। आज ऐसा कोई शिक्षण संस्थान नहीं है, जो नगरोटा विधानसभा क्षेत्र में न हो। उन्होंने नगरोटा विधानसभा में बस डिपो स्थापित किया। उन्होंने अपने मंत्रीपद कार्यकाल के दौरान हिमाचल प्रदेश के समस्त क्षेत्र का एक समान विकास किया।

विपक्ष के नेता भी मुरीद थे
जीएस बाली की लोकप्रियता का सबसे बड़ा उदाहरण यह था कि पक्ष के नेता तो उनके कार्यों की तारीफ करते ही थे, परंतु विपक्ष के नेता भी उनके कार्यों के हमेशा मुरीद रहे। उनके कार्यों की तारीफ कई मंचों से विपक्ष के नेताओं द्वारा भी की गई। 1998 में उन्होंने एक ऐसी विधानसभा क्षेत्र की भाग-दौड़ अपने हाथ में संभाली, जिसे पिछड़ा हुआ और चंगर क्षेत्र माना जाता था। उन्होंने इस चंगर और पिछड़े क्षेत्र को हिमाचल प्रदेश का अग्रणी विधानसभा क्षेत्र बनाया।

पिता के कार्य पूरे करने को ही राजनीति में आया : रघुवीर बाली
जीएस बाली के पुत्र आरएस बाली ने उनको याद करते हुए कहा कि उन्होंने राजनीति में कदम अपने पिताजी के कार्यों को पूरा करने के लिए ही रखा है। उनका उद्देश्य है कि उनके पिता द्वारा बताए हुए पदचिह्नों पर चलते हुए नगरोटा विधानसभा क्षेत्र को उनकी सोच के अनुसार प्रदेश के साथ देश का आधुनिक विधानसभा क्षेत्र बनाना है, जोकि सभी विधानसभा क्षेत्रों के समक्ष एक उदाहरण प्रस्तुत करे और इस कार्य को पूरा करने के लिए वह प्रयासरत रहेंगे।

श्रद्धांजलि देने पहुंचे
विकास पुरुष स्वर्गीय जीएस बाली को श्रद्धांजलि देने के लिए मजदूर कुटिया में बैजनाथ के विधायक किशोरी लाल, विधायक इंदौरा मलेंद्र राजन, विधायक सुदर्शन बबलू, सांसद कांगड़ा-चम्बा डॉक्टर राजीव भारद्वाज, आईटी सलाहकार गोकुल बुटेल, पूर्व राज्यसभा सांसद विप्लव ठाकुर, उपाध्यक्ष एचआरटीसी अजय वर्मा, डीसी कांगड़ा हेमराज बैरवा और मेयर धर्मशाला नीनू शर्मा, देवेंद्र जग्गी सहित समस्त विभागों के अधिकारी और बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News