नड्डा ने जनता के सामने रखी केंद्र सरकार की 3 साल की उपब्धियां

punjabkesari.in Saturday, Jun 03, 2017 - 04:03 PM (IST)

ऊना (अमित शर्मा): ऊना में 'सबका साथ सबका विकास' सम्मेलन में केंद्रीय मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने केंद्र सरकार की उपलब्धियों को जनता के समक्ष रखा। कार्यक्रम में नड्डा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की जबकि सांसद अनुराग ठाकुर और भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सत्ती विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने केंद्र सरकार के पिछले 3 सालों का जिक्र करते हुए कहा कि इन सालों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश विदेश में भारत का मान सम्मान बढ़ा है।
PunjabKesari

उन्होंने अपने दावे के पक्ष में यूरोप के देशों का जिक्र भी किया। उन्होंने दावा किया कि जो भारत कभी यूपीए सरकार के कार्यकाल में भ्रष्टाचार के लिए जाना जाता था। आज पूरा विश्व उसी भारत की बड़ी शक्ति और देश के रूप में देख रहा है। वहीं नड्डा ने अपने मंत्रालय की योजनाओं को भी जनता के सामने रखा। उन्होंने कहा कि आज भारत पूरे विश्व को 80 प्रतिशत दवाएं सप्लाई कर रहा है और एक मैडिकल हब के रूप में उभर कर आया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News