आग लगने से जिंदा जलीं बकरियां

punjabkesari.in Monday, Aug 05, 2019 - 07:46 PM (IST)

नादौन, (जैन): गांव तेलकड़ में बदरद्दीन पुत्र जमालद्दीन की पशुशाला में अचानक आग लगने से करीब 5 लाख रुपए का नुक्सान हुआ है। आग लगने से पशुशाला के अंदर बंधी 5 बकरियां, मकान के लिए रखी इमारती लकड़ी व 35 क्विंटल के करीब तूड़ी जलकर राख हुई है। आग लगने की सूचना पीड़ित परिवार ने दूरभाष पर पुलिस थाना में दी, जिस पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई शुरू कर दी। तूड़ी में लगी आग पर काबू न पाए जाने की स्थिति में फायर ब्रिगेड को बुलाया गया, जिस पर फायर ब्रिगेड कर्मचारियों ने काबू पा लिया। पंचायत प्रधान सनाही सुरेश कुमार, पटवारी हलका कांगू पवन कुमार व वैटर्नरी विभाग से डाक्टर ने मौके पर जाकर स्थिति का जायजा लिया।

पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा दिया जाए

दूसरी ओर पुलिस विभाग ने भी मौके पर जाकर आग लगने के कारणों की जांच शुरू कर दी है। पंचायत प्रधान ने बताया कि बदरद्दीन बी.पी.एल. परिवार से संबंध रखता है और आग लगने से बदरद्दीन का लाखों का नुक्सान हुआ है। पंचायत प्रधान ने प्रशासन से आग्रह किया कि पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा दिया जाए। आग लगने की घटना के कारणों का पता नहीं चल सका।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Kuldeep

Recommended News

Related News