चौलचौक अवैध खनन पर नाचन कांग्रेस का आंदोलन शुरू

Saturday, Jan 08, 2022 - 06:03 PM (IST)

गोहर (ख्यालीराम) : नाचन क्षेत्र के चौलचौक में वन विभाग की भूमि पर अवैध तरीके से भारी खनन कर सैकडों हरेभरे पेड़ों के गायब होने के मामले में नाचन कांग्रेस ने आंदोलन शुरू कर दिया है। शनिवार को ब्लॉक कांग्रेस के अनेकों कार्यकर्ताओं ने विवादित स्थल पर जाकर वहां हुए अवैध खनन का जायजा लिया और सैंकड़ों पेड़ों के गायब पाए जाने पर रोष व्यक्त किया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आरोप है कि चौलचौक में वन विभाग के विश्राम गृह के समीप ही घने जंगल में अवैध रूप से भारी खनन किया गया है। खनन किए गए स्थान पर से सैंकड़ों की संख्या में पेड़ रातोंरात गायब कर दिए गए हैं। रातोंरात बड़ी बेरहमी से पेड़ मिट्टी में दफन कर दिए।

नाचन कांग्रेस की ओर से पूर्व प्रत्याशी लालसिंह कौशल ने सरकार और भाजपा विधायक पर आरोप लगाते हुए कहा कि विधायक के द्वारा अफसरों व वन विभाग के कर्मचारियों पर दबाव बनाकर बिना किसी एफआरए बिना किसी स्वीकृत परियोजना के सैंकड़ों की संख्या में हरेभरे पेड़ आठ से दस बीघा भूमि से गायब कर बड़ा मैदान बना दिया। वहां से निकला रेत खनन माफिया को बेचकर मोटी कमाई की गई। उन्होंने सरकार और जिला प्रशासन से मांग की है कि मामले की उच्चस्तरीय जांच की जानी चाहिए। मौका से गायब सैंकड़ों पेड़ कहां गए उनकी खोज की जाए। खनन किए स्थान से रेत और पत्थर किसे बेचे गए इसकी भी जांच हो। उन्होंने वन विभाग के आला अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर विभाग ने एक सप्ताह के भीतर इस प्रकरण में कोई ठोस कार्यवाही नहीं की तो नाचन कांग्रेस विभागीय कार्यालय का घेराव करेगा। साथ ही मामले को एनजीटी व हाईकोर्ट के संज्ञान में लाया जाएगा। इस मौके पर पंचायतीराज प्रकोष्ठ के सचिव ब्रह्मदास चौहान, जिला अनुसूचितजाति अध्यक्ष केसरी लाल, जिला अध्यक्ष सेवादल प्रेमलाल गुड्डू, अनुसूचित जाति सुधार सभा के अध्यक्ष सिधुराम, निक्का राम, श्यामलाल, रोशन लाल, हेमसिंह सैनी, चिन्तराम, धनीराम, फता राम और चंद्र कौशल सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।
 

Content Writer

prashant sharma