तानुजुब्बड़ मेला संपन्न, देव मिलन के गवाह बने हजारों श्रद्धालु

Saturday, Jun 01, 2019 - 12:36 PM (IST)

कुमारसैन : उपतहसील कोटगढ़ का एतिहासिक तानुजुब्बड़ मेला धूमधाम के साथ मनाया गया। जरोल पराली पंचायत के अंतर्गत नाग देवता तानुजुब्बड़ (खाचली) के प्रांगण में 2 दिवसीय मेला शुक्रवार को विधिवत रूप से संपन्न हुआ। मले में कोटगढ़ क्षेत्र के आराध्य देवता श्री चतुर्मुख मैलन व नाग देवता तानुजुब्बड़ (खाचली) का मिलन मुख्य आकर्षण का केन्द्र रहा। मेले के अवसर पर शुक्रवार को तानुजुब्बड़ में दिनभर नाटियों का दौर चलता रहा। इस मौके पर हजारों लोगों ने देवताओं के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया।

गौरतलब है कि तानुजुब्बड़ मेले का एतिहासिक महत्व भी है यहां पर नाग देवता तानुजुब्बड़ (खाचली) के मंदिर के सामने एक सुंदर प्राकृतिक झील भी है जोकि पर्यटकों के आकर्षण का केन्द्र है। जरोल पंचायत की प्रधान सुशीला श्याम ने बताया कि तानुजुब्बड़ में लगने वाला यह मेला क्षेत्र का ऐतिहासिक मेला है। मेले में चतुर्मुख देवता मैलन विशेष रूप से शिरकत करते हैं। जबकि हजारों लोग मेले में दूर-दूर से यहां पहुंचते हैं।

kirti