Sirmaur: पांवटा साहिब की हिमुडा काॅलोनी में प्रवासी मजदूर की हत्या, आरोपी माैके से फरार
punjabkesari.in Friday, Oct 10, 2025 - 11:23 PM (IST)

पांवटा साहिब (कपिल): करवाचौथ की शाम को पुलिस थाना पांवटा साहिब के तहत हिमुडा काॅलोनी के एक निर्माणाधीन मकान में एक प्रवासी मजदूर की हत्या का मामला सामने आया है। सूचना मिलते ही डीएसपी मानवेंद्र ठाकुर और एसएचओ देवी सिंह घटनास्थल पर पहुंचे। रात 10 बजे तक शव घटनास्थल पर ही मौजूद था और पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई थी। पुलिस सूत्रों की माने तो फोरैंसिक टीम को बुलाया जा रहा है। ऐसे में माना जा रहा है कि शनिवार सुबह इस टीम के निरीक्षण के बाद ही घटना स्थल से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा।
पुलिस की अब तक की प्रारंभिक जांच में यह सामने आ रहा है कि हिमुडा कालोनी में निर्माणाधीन मकान में काम करने वाले 2 प्रवासी मजदूरों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई और देखते ही देखते यह गंभीर मारपीट में बदल गई। इस दौरान टाइल्स का काम करने वाले एक मजदूर के सिर पर गंभीर चोट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक का नाम राम रच्छा बताया जा रहा है, जिसकी उम्र 42 वर्ष के आसपास बताई जा रही है। वह जिला खुशीनगर, उत्तर प्रदेश का रहने वाला बताया जा रहा है। हमला करने वाला मजदूर मौके से फरार हो गया है, जिसकी पुलिस तलाश में जुट गई है।
जानकारी के मुताबिक इन दोनों मजदूरों के साथ तीसरा मजदूर जब बाजार से वापस लौटा तो अपने साथी को जमीन पर खून से लथपथ पाया। इसके बाद पुलिस को मामले की जानकारी दी गई। एसपी सिरमौर एनएस नेगी ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। इससे अधिक जानकारी मामले की जांच के बाद ही सांझा की जा सकेगी।