194 डिफाल्टरों से नगर निगम को करनी है 2.97 करोड़ की रिकवर

Sunday, Oct 14, 2018 - 04:17 PM (IST)

शिमला : नगर निगम को सालों से दुकानों का किराया व जमीन की लीज मनी का भुगतान नहीं करने वाले 194 डिफाल्टरों से 2 करोड़ 97 लाख रुपए की रिकवरी करनी है। प्रदेश हाईकोर्ट ने नगर निगम को आगामी 4 सप्ताह के भीतर डिफाल्टरों से वसूली करने के आदेश दिए हैं। इसके तहत निगम को सख्त कार्रवाई करने के आदेश दिए गए हैं, वहीं नगर निगम ने वसूली प्रक्रिया तेज कर दी है। अब तक एम.सी. ने 30 डिफाल्टरों का बिजली-पानी काट दिया है जबकि 261 डिफाल्टरों से 3 करोड़ 35 लाख रुपए वसूल कर लिए गए हैं।

शेष बचे लोगों पर सोमवार से कार्रवाई दोबारा से शुरू कर दी जाएगी। प्रशासन ने डिफाल्टरों को दो टूक शब्दों में कहा है कि यदि डिफाल्टर दुकानों का किराया व लीज मनी का भुगतान नहीं करते हैं तो उनका बिजली-पानी काट दिया जाएगा। कनैक्शन काटने के डर से कुछेक डिफाल्टर रोजाना निगम कार्यालय में पैसा जमा करवाने पहुंच रहे हैं ताकि बिजली-पानी कटने से बच सकें, वहीं कुछेक ऐसे भी लोग हैं जिन्हें निगम के आदेशों का कोई डर नहीं है। 

kirti