फार्मेसी कॉलेज के प्रशिक्षुओं के साथ मारपीट की घटना को CM जिम्मेदार : मुकेश अग्निहोत्री

Friday, Feb 14, 2020 - 08:50 PM (IST)

शिमला (योगराज): कांगड़ा जिला के पपरोला में फार्मेसी कॉलेज के प्रशिक्षु छात्रों के साथ पुलिस द्वारा की गई मारपीट और अभद्रता की हिमाचल कांग्रेस ने कड़ी निंदा की है और घटना के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को सीधेतौर पर जिम्मेदार ठहराया है। नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा है कि छात्र अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री से मिलना चाहते थे लेकिन मुख्यमंत्री ने पुलिस बल का प्रयोग कर छात्रों को रास्ते से हटाने का काम किया जोकि निंदनीय है। मुख्यमंत्री के सामने मांगें रखना सभी का अधिकार है लेकिन मुख्यमंत्री इन दिनों लोगों की बात सुनने कर बजाय उन पर अपना गुस्सा उतारने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश की बीजेपी सरकार कांगड़ा प्रवास की मात्र औपचारिकता निभा रही है। कांगड़ा के लोग जब मुख्यमंत्री का इंतजार कर रहे थे तो उस वक्त 11 दिन मुख्यमंत्री दिल्ली चुनावों के प्रचार पर थे जबकि अब 3 तीन का दौरा करके मुख्यमंत्री रस्म अदा करने का काम कर रहे हैं और जब विपक्ष इसको लेकर आवाज उठाता है तो वे विपक्ष पर भड़क जाते हैं।

दिल्ली हार की हताशा लोगों पर निकाल रहे मुख्यमंत्री : विक्रमादित्य सिंह

वहीं विक्रमादित्य सिंह ने भी कॉलेज के छात्रों के साथ किए गए मुख्यमंत्री के व्यवहार को बहुत दुखद और निंदनीय बताते हुए कहा कि मुख्यमंत्री को चाहिए था कि छात्रों की मांगों को सुनते और उन्हें पूरा करते लेकिन ऐसा करने की बजाय मुख्यमंत्री ने पुलिस बल का प्रयोग कर छात्रों के साथ गलत व्यवहार किया है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर समेत बीजेपी के तमाम नेता दिल्ली विधानसभा चुनावों में मिली हार को पचा नहीं पा रहे हैं इसलिए गैस सिलैंडर के दाम बढ़ाना और छात्रों पर बल प्रयोग करना जैसे जनता विरोधी कार्य कर रहे हैं, जिसे सहन नहीं किया जाएगा।

Vijay