नाजुक दौर में जनता को राहत देने की बजाय आय के रास्ते तलाश रही सरकार : मुकेश अग्निहोत्री

Friday, May 15, 2020 - 01:17 AM (IST)

शिमला (ब्यूरो): एपीएल परिवारों की राशन सबसिडी में कटौती किए जाने पर नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि जनता को राहत देने की बजाय सरकार अपनी आय के रास्ते तलाश रही है। सरकार ने सस्ते राशन में कटौती करने का जो फैसला लिया है, वह पूरी तरह से जनविरोधी है। उन्होंने कहा कि यह समय लोगों की मदद करने का है लेकिन सरकार ने उलटे 8 से 9 लाख लोगों को मिलने वाले सस्ते राशन पर ही कैंची चला दी।

गलत फैसले लेने से बचे सरकार

उन्होंने कहा कि सरकार ने काफी लोगों की सबसिडी बंद कर दी और कुछ को टैक्स की आड़ लेकर हटा दिया। उन्होंने कहा कि सरकार ऐसे नाजुक दौर में सस्ते राशन का अधिकार न छीने। उन्होंने कहा कि एक तरफ बिजली के बिल माफ करने की बात हो रही है, जबकि दूसरी तरफ भारी-भरकम बिल थमाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह समय मदद देने का है न कि आपातकाल की तरह व्यवहार करने का। सरकार गलत फैसले लेने से बचे।

टास्क फोर्स ने दिया गलत सुझाव

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि अपना खजाना भरने के लिए केंद्र ने डीजल व पैट्रोल सस्ता नहीं किया और राज्य सरकार ने उस पर भी टैक्स लगा दिया है। इसी तरह शराब पर टैक्स लगाकर आय बढ़ाने के प्रयास हुए लेकिन अब तो राशन जैसे संवेदनशील मामले पर ही कैबिनेट ने गलत फैसला ले लिया है। सरकार को टास्क फोर्स ने गलत सुझाव दिया है।

Vijay