मुकेश अग्निहोत्री ने साधा निशाना, बाेले-दिल्ली में गोलीबारी के लिए भाजपा के नेता जिम्मेदार

Thursday, Jan 30, 2020 - 09:25 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): हिमाचल प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा है कि दिल्ली में गोलीबारी के लिए भाजपा के वे नेता जिम्मेदार हैं, जिन्होंने पिछले दिनों भड़काऊ भाषण दिए। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि नेताओं ने आह्वान किया और गोली चल गई। उन्होंने कहा कि इस प्रकरण में नेताओं की जिम्मेदारी भी तय होनी चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि यह गोली उसी विचारधारा ने चलाई है जिसने गांधी जी की हत्या की। उन्होंने दलील दी कि राष्ट्रपिता की पुण्य तीथि पर गोली की वारदात बेहद अफसोसजनक है।

उन्होंने कहा कि दिल्ली के चुनाव में भाजपा ने भड़काऊ भाषण से वातावरण खराब किया है। उन्होंने कहा कि इस घटना की न्यायिक जांच करवाई जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि दिल्ली की घटना दिन के उजाले में हुई और पुलिस की मौजूदगी में घटना घटी। पूर्व में भी हिंसा भड़काने वालों के खिलाफ एक्शन हुए हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग के पास असीम शक्तियां हैं और आयोग को प्रचार पर चंद दिनों की रोक लगाने की बजाय ऐसे नेताओं के खिलाफ मामले दर्ज करने के आदेश देकर आयोग को विश्वसनीयता कायम रखनी होगी।

Vijay