मुकेश अग्निहोत्री ने Economic Survey पर घेरी जयराम सरकार, जानिए क्या कहा

Thursday, Mar 05, 2020 - 05:46 PM (IST)

शिमला: विधानसभा में सीएम जयराम ठाकुर द्वारा पेश किए आर्थिक सर्वेक्षण को लेकर विपक्ष ने सरकार पर निशाना साधा है। विधानसभा परिसर में मीडिया से बातचीत में नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि प्रदेश का अर्थिक सर्वेक्षण आया है उसे देखकर ऐसा लग रहा है जैसे जयराम सरकार ने आर्थिक मोर्चे पर प्रदेश को तहस-नहस करके रख दिया हो। उन्होंने कहा कि पेज नंबर-3 पर जो विकास दर दर्शायी गई है, उससे पता चलता है कि अर्थव्यवस्था 7.1 से 5.6 पर पहुंच चुकी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में प्रति व्यक्ति आय 10 फीसदी से 6.1 फीसदी तक पहुंच गई लेकिन सरकार इसे स्वीकार नहीं कर रही है।

उन्होंने कहा कि विपक्ष ने पहले भी कहा था कि सरकार ने प्रदेश आर्थिक तौर पर बर्बाद कर दिया है लेकिन सरकार मानने को तैयार नहीं है। उन्होंने कहा कि विपक्ष ने देश में आर्थिक मंदी के दौरान सरकार द्वारा आयोजि ग्लोबल इन्वैस्टर्स मीट पर भी सवाल उठाए थे तो इस बात पर सरकार का जवाब था कि टाइमिंग्स पर सवाल नहीं उठाए जा सकते। सरकार ने ग्लोबल इन्वैस्टर्स मीट, जनमंच और रैलियों पर पानी की तरह पैसा बहाया है।

Vijay