मोदी सरकार के दिए जख्मों पर लड़ा जाएगा चुनाव: मुकेश अग्निहोत्री

Tuesday, Mar 12, 2019 - 12:28 PM (IST)

शिमला (योगराज): लोकसभा चुनाव के बिगुल के साथ ही कांग्रेस आक्रामक हो गई है। नेता विपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने प्रदेश सरकार से एक साल के कार्यकाल पर श्वेत पत्र जारी करने की मांग की है और कहा कि लोकसभा चुनाव मोदी सरकार द्वारा दिए गए पांच साल के जख्मों पर लड़ा जाएगा। नेता विपक्ष ने पूछा कि प्रदेश सरकार ने पिछले एक साल में कितने लोगों को नौकरी दी है। सरकार इसका जवाब दें। प्रदेश भाजपा ने चुनावों से पहले जो भी चुनावी वादे किए थे वे एक भी पूरे नहीं हुए है।

कांग्रेस लोकसभा चुनाव में मोदी सरकार की नाकामयाबियों को जनता के बीच मे उजागर करेगी। मोदी सरकार ने सत्ता में आने से पहले बेरोजगारी, बुलेट ट्रेन, महंगाई और राम मंदिर के निर्माण की बात कही थी उसे पूरा करने में मोदी सरकार फैल हुई। नेता विपक्ष ने कहा कि मोदी सरकार ने जिस तरह से आम आदमी को नोटबंदी और जीएसटी से व्यापारियों को तंग किया है जनता उसका लोकसभा चुनाव में जवाब देगी।

Ekta