उपभोक्ताओं को ऐसे चूना लगा रहे थे दुकानदार, विभाग ने चालान काट सिखाया सबक

punjabkesari.in Sunday, Jul 29, 2018 - 02:34 PM (IST)

नादौन: मापतोल विभाग ने नादौन बाजार का औचक निरीक्षण करके व्यापारियों के मापतोल यंत्रों की जांच की। मापतोल विभाग के निरीक्षक बलवीर आर्य ने बताया कि व्यापारियों के मापतोल यंत्रों की जांच में कुछ दुकानदारों के यंत्रों में गड़बड़ी पाई गई जिनके चालान किए तथा उन्हें निर्देश दिए गए कि वे जल्द यंत्रों को ठीक करवाएं या नए मापतोल यंत्र खरीदें। उन्होंने व्यापारियों को हिदायत दी कि वे मापतोल यंत्रों के साथ छेडख़ानी न करें, वरना उनके विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई अमल में लाई जा सकती है।


दुकानों से सामान खरीदते समय सतर्कता बरतने की अपील
उन्होंने लोगों से भी अपील की कि वे दुकानों से सामान खरीदते समय सतर्कता बरतें तथा मापतोल में गड़बड़ी लगने पर जांच करें। नियमों की अवहेलना करने वाले व्यापारियों की शिकायत लोग मापतोल विभाग से करें।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News