एमएससी माइक्रो बायोलॉजी-बायोटैक्नोलॉजी की डेटशीट जारी

Friday, Sep 11, 2020 - 03:27 PM (IST)

शिमला (अभिषेक): हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) ने एमएससी माइक्रो बायोलॉजी द्वितीय सैमेस्टर रैगुलर और प्रथम व तृतीय सैमेस्टर रि-अपेयर परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी गई है। डेटशीट के अनुसार द्वितीय सैमेस्टर रैगुलर परीक्षाएं 1 अक्तूबर से शुरू होंगी और 9 अक्तूबर तक चलेगी। इसके अलावा प्रथम व तृतीय सैमेस्टर रि-अपेयर परीक्षाएं 10 से 22 अक्तूबर तक चलेंगी। इसी तरह एमएससी बायोटैक्नोलॉजी द्वितीय सैमेस्टर रैगुलर और प्रथम व तृतीय सैमेस्टर रि-अपेयर परीक्षाओं की डेटशीट के तहत द्वितीय सैमेस्टर रैगुलर की परीक्षाएं 1 से 9 अक्तूबर तक और प्रथम व तृतीय सैमेस्टर रि-अपेयर की परीक्षाएं 10 से 21 अक्तूबर तक चलेंगी।

बीए एलएलबी ऑनर्स की संशोधित डेटशीट भी जारी

इसके अलावा हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) ने बीए एलएलबी ऑनर्स द्वितीय, चतुर्थ, छठे, 8वें व 10वें सैमेस्टर की नियमित परीक्षाओं की संशोधित डेटशीट जारी की है। यह परीक्षाएं 21 सितम्बर से शुरू होंगी। परीक्षाएं 24 अक्तूबर तक चलेंगी। विश्वविद्यालय ने विस्तृत डेटशीट विश्वविद्यालय की वैबसाईट पर उपलब्ध करवा दी है। बीए एलएलबी ऑनर्स की परीक्षाएं दोपहर के सत्र में 2 से शाम 5 बजे तक आयोजित होगी।

इसके अलावा बैचलर ऑफ हॉम्योपैथिक मेडिसिन एंड सर्जरी (बीएचएचएस) प्रथम, द्वितीय और तृतीय प्रोफैशनल न्यू सिलेबस और ओल्ड सिलेबस अनुपूरक  परीक्षाएं 12 व 13 अक्तूबर से शुरू होंगी। इसके अलावा चतुर्थ प्रोफैशनल वार्षिक न्यू सिलेबस और चतुर्थ प्रोफैशनल ओल्ड सिलेबस अनुपूरक थियोरी की परीक्षाएं 5 अक्तूबर से शुरू होंगी। इसकी विस्तृत डेटशीट जारी कर विश्वविद्यालय की वैबसाइट पर उपलब्ध करवा दी गई है।

Vijay