Himachal: वक्फ बोर्ड के गठन को लेकर कांग्रेस पर बरसीं BJP सांसद कंगना रनौत, कहा-वोट बैंक के लिए विशेष वर्ग को दी प्राथमिकता
punjabkesari.in Saturday, Apr 05, 2025 - 04:41 PM (IST)

मंडी (रजनीश): मंडी संसदीय क्षेत्र की सांसद कंगना रनौत ने शनिवार को सदर विधानसभा क्षेत्र के दौरे के दौरान कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला। उन्होंने कहा कि वक्फ बोर्ड का गठन कांग्रेस की सरकार द्वारा किया गया एक कृत्य था और उस दौरान भूमि पर बड़े पैमाने पर अतिक्रमण हुआ। कंगना ने कहा कि आज देश सौभाग्यशाली है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जैसा सशक्त नेतृत्व मिला है, जो भ्रष्टाचार के खिलाफ लगातार लड़ाई लड़ रहे हैं।
सांसद कंगना ने कहा कि कोई भी व्यक्ति कानून से ऊपर नहीं है। यदि किसी आदिवासी की जमीन पर अतिक्रमण होता है, तो उसे कानून की मदद नहीं मिलती, ऐसे में वक्फ बोर्ड से जुड़े कानूनों में संशोधन जरूरी है। उन्होंने संसद में प्रस्तुत वक्फ बोर्ड विधेयक का समर्थन करते हुए कहा कि यह समानता और पारदर्शिता की दिशा में एक सकारात्मक कदम है।
दौरे की शुरूआत में कंगना ने बाबा भूतनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की और इसके बाद क्षेत्रवासियों से संवाद किया। उन्होंने कहा कि अब देश की जनता समझ चुकी है कि कैसे वोट बैंक की राजनीति के तहत एक विशेष वर्ग को प्राथमिकता दी गई, लेकिन अब समय बदल रहा है और सबके लिए एक समान कानून की आवश्यकता है।
मझवाड़ में जनसभा को संबोधित करते हुए सांसद ने राज्य की कांग्रेस सरकार पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि प्रदेश की सड़कें बदहाल हैं और कांग्रेस सरकार विकास के हर मोर्चे पर विफल रही है। कोटली में भी आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने जनता से संवाद कर केंद्र सरकार की योजनाओं और उपलब्धियों की जानकारी दी। कंगना ने कहा कि वह मंडी की जनता की सेवा के लिए समर्पित हैं और क्षेत्र के चहुंमुखी विकास को लेकर संकल्पबद्ध हैं।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here