पहाड़ों ने फिर ओढ़ी बर्फ की चादर, रोहतांग में डेढ़ फुट ताजा हिमपात

Thursday, Feb 21, 2019 - 09:55 PM (IST)

शिमला: प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी होने का क्रम जारी है। वीरवार को प्रदेश के अधिकतर ऊंचाई वाले क्षेत्रों में ताजा हिमपात हुआ, वहीं मैदानी इलाकों सहित मध्यम क्षेत्रों में बादलों की गडग़ड़ाहट के साथ भारी बारिश हुई, जिससे प्रदेश में भारी नुक्सान हुआ और सड़कें  भी बंद हो गईं। रोहतांग में डेढ़ फुट ताजा हिमपात दर्ज किया गया। इसके अतिरिक्त मौसम विभाग द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक बीते 24 घंटों के दौरान शिमला जिला के खदराला में सर्वाधिक 15 सैंटीमीटर बर्फबारी दर्ज की गई। इसके अलावा किन्नौर के कल्पा में 14 तथा मनाली और पूह में 11 सैंटीमीअर बर्फ  गिरी। लाहौल-स्पीति के कोठी में 10 सैंटीमीटर ताजा हिमपात हुआ।

कुल्लू जिला के भुंतर में 51 मिलीमीटर बारिश दर्ज

वहीं इस अवधि में कुल्लू जिला के भुंतर में 51 मिलीमीटर बारिश हुई, वहीं सलूणी में 45, बंजार में 43, खैरी में 40, कुफरी में 35, कोटखाई और जोगिंद्रनगर में 32, चम्बा में 29, रामपुर में 28, बरठीं, बजुआरा और सराहन में 26, जुब्बल में 24, रोहड़ू में 23, गुलेर और कुमारसैन में 21, भरमौर व डल्हौजी में 20 मि.मी. बारिश दर्ज की गई। लाहौल-स्पीति का केलांग सबसे ठंडा रहा, जहां न्यूनतम तापमान -6.8 डिग्री सैल्सियस दर्ज किया गया। इसके अलावा किन्नौर के कल्पा में -2.4, मनाली में -1.4, कुफ री में -0.6, डल्हौजी में 1.4, धर्मशाला में 3.2, भुंतर में 4, मंडी में 4.1, शिमला में 4.2, पालमपुर व सोलन में 8, चम्बा में 8.4, ऊना में 11, कांगड़ा में 11.1, हमीरपुर में 11.7 और बिलासपुर में 12 डिग्री सैल्सियस दर्ज किया गया।

बर्फबारी व बारिश से प्रदेश की 540 सड़कें बंद

बुधवार देर रात से शुरू हुई बर्फबारी और भारी बारिश से प्रदेश में भारी नुक्सान हुआ है। इसके चलते प्रदेश में 540 सड़कें बंद हो गई हैं, वहीं प्रदेशभर में एच.आर.टी.सी. के 150 रूट प्रभावित हैं। सबसे अधिक सड़कें मंडी जोन में बंद हैं। इस जोन में 235 सड़कें बंद हैं, वहीं शिमला जोन में 156 और कांगड़ा जोन में 147 सड़कें बंद हैं। पिछले दिनों से प्रदेशभर में जारी बर्फबारी और बारिश के चलते अब तक 19831.37 लाख रुपए का नुक्सान हो चुका है। वीरवार को हुई भारी बारिश से कुल्लू जिला में भारी नुक्सान हुआ है। कुल्लू जिला में जहां बारिश से 5 मकानों सहित 2 गऊशालाओं को आंशिक नुक्सान हुआ है, वहीं जिला शिमला में भी जगह-जगह हुए भारी भू-स्खलन से नुक्सान हुआ है।

24 घंटों के दौरान बारिश-बर्फबारी की संभावना

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक मनमोहन सिंह ने बताया कि आगामी 24 घंटों के दौरान भी राज्य में बारिश-बर्फबारी की संभावना है। 23 फरवरी को मौसम साफ  हो जाएगा लेकिन 24 से 27 फ रवरी तक पर्वतीय इलाकों में फिर हिमपात की संभावना है। मैदानी इलाकों में 25 और 26 फरवरी को बारिश हो सकती है।

Vijay