पहाड़ खोद रही JCB देख रोई मासूम अद्विका, वायरल वीडियो ने मचाया तहलका  (Watch Video)

punjabkesari.in Thursday, Jul 12, 2018 - 11:00 AM (IST)

मंडी (पुरुषोत्तम): पहाड़ खोद रही जे.सी.बी. देख एक बच्ची के मासूम सवालों ने सोशल मीडिया में तहलका मचा दिया है। बच्ची वीडियो में अपने पिता से रोते हुए सवाल पूछ रही है कि पापा इनको रोको, ये लोग हमारे पहाड़ को क्यों खोद रहे हैं। नन्हीं बच्ची के पिता आसपास की वादियों को अपने कैमरे में कैद कर रहे थे और अचानक बच्ची की नजर पहाड़ी खोद रही जे.सी.बी. मशीन पर पड़ी तो उसने बच्ची की मासूमियत देख कैमरा उसकी तरफ कर दिया लेकिन बच्ची फिर भी पिता को कह रही है पापा इन्हें रोको, ये हमारा पहाड़ क्यों खराब कर रहे। 
PunjabKesari

इस वायरल वीडियो देख अंदाजा लगाया जा सकता है कि बच्चों को पहाड़ों से कितना प्रेम है और वे इनके साथ हो रही छेड़छाड़ से कितने आहत होते हैं। यह वीडियो सोलन के आसपास का है जिसे अमित सोनी ने फेसबुक में डाला है। इस वायरल वीडियो पर लोगों के कमैंट्स देख लगता है कि लोग पर्यावरण के प्रति गंभीर तो हैं लेकिन बच्ची के मासूम सवालों ने सभी को हैरान कर दिया है कि मात्र 3 साल की अद्विका पहाड़ों पर चल रही जे.सी.बी. के पंजे से कितनी आहत है। बच्ची अद्विका रोते हुए पिता से जे.सी.बी चला रहे आप्रेटर को रोकने की जिद्द कर रही है। हालांकि यह निर्माण किस लिए हो रहा है ये स्पष्ट नहीं हो पाया है लेकिन पहाड़ और हरियाली के अवैज्ञानिक खनन देख बच्ची के सवाल बहुत कुछ बयां कर रहे हैं जिस बारे सरकार व प्रशासन को संज्ञान लेना चाहिए।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News