Mount Everest फतह कर घर लौटे सैनिक का ऐसे हुआ भव्य स्वागत (PICS)

punjabkesari.in Wednesday, Jul 03, 2019 - 01:16 PM (IST)

बिलासपुर (मुकेश): मांउट एवरेस्ट फतह करने वाले सैनिक का घर आने पर भव्य स्वागत किया गया। बिलासपुर के झंडुता उपमड़ल के तहत पड़ने वाली पंचायत समोह के गांव विजयपूर पंगियां के रहने वाले कमांडो सैनिक ने पिछले महीने माउंट एवरेस्ट की चौटी फतह की थी जिससे सैनिक ने पूरे हिमाचल प्रदेश का नाम रोशन किया था। उनके छुट्टी पर आने से घर में ढोल-नगाड़ों से भव्य स्वागत परिवार वालों व रहे रिश्तेदारों द्धारा किया गया।
PunjabKesari

इस स्वागत समारोह में न किसी प्रशासनिक अधिकारी और न ही स्थानीय विधायक ने आना उचित नहीं समझा। जिस कमांडो सैनिक ने हिमाचल प्रदेश का नाम पूरे देश में रोशन किया उसके स्वागत के लिए थोड़ा सा समय भी उनके पास नहीं है जिसका हर किसी को मलाल है। अनूप सिंह चंदेल के पिता स्वर्गीय कश्मीर सिंह चंदेल भी इसी कोर मे थे। अनूप अपनी मेहनत व लग्न से ब्लैक कमॉडो एन एस जी में पांच सालों से सेवा दे रहे हैं। शुरू से देश की सेवा का जज्बा पाले अनूप की शादी शिल्पा चंदेल से हुई तथा अब उनके घर में एक नन्ही परी रियाशी चंदेल आई। माता गृहणी तथा एक बहन है जिसकी शादी हो गई है।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News