रैडक्रॉस मेले में दिव्यांग बेटे को लेकर भटकती रही मां, नहीं मिली कोई मदद

Sunday, Dec 15, 2019 - 08:30 PM (IST)

सुंदरनगर (ब्यूरो): सुंदरनगर में आयोजित जिला स्तरीय रैडक्रॉस मेले में दिव्यांगों के लिए यूआईडी बनाने के लिए एक मां अपने दिव्यांग बच्चे को लेकर गोद में लेकर स्टालों में इधर से उधर भटकती रही लेकिन न तो उसे कोई व्हीलचेयर मिली और न ही कोई मदद। जानकारी के अनुसार मंडी के निकट गागल निवासी माया देवी अपनी छाती से लगाकर दिव्यांग बेटे सौरभ को लेकर रैडक्रॉस मेले में घूम रही थी तो उस दौरान राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय भी मेले के स्टालों का अवलोकन कर रहे थे लेकिन किसी की भी नजर इस दुखियारी मां और उसके दिव्यांग बेटे पर नहीं पड़ी।

यही नहीं, सर्वे टीम के सदस्य एक स्टाल में कुर्सियों पर बैठकर आने-जाने वालों और रैडक्रॉस की पर्चियां काटने में मस्त रहे लेकिन दिव्यांग की सुविधा को व्हीलचेयर तक मुहैया नहीं करवा सके। वहीं रैडक्रॉस सोसायटी मंडी के सचिव ओपी भाटिया ने बताया किस्टाल मेले में लगाया गया है लेकिन अगर उन्हें कोई सुविधा नहीं मिल पाई है तो इनका यूआईडी बनाकर इनके घर पहुंचा दिया जाएगा।

Vijay