पत्रकार हरसिमरन की माता का हृदयाघात से निधन

punjabkesari.in Saturday, Sep 19, 2020 - 05:37 PM (IST)

इंदौरा (अजीज): पंजाब केसरी के डमटाल से पत्रकार हरसिमरन सिंह की माता गुरमीत कौर का हृदयाघात के कारण रात को अकस्मात निधन हो गया। वह 70 वर्ष की थीं। परिजनों के अनुसार रात को अचानक उनकी तबीयत बिगड़ी, जिस पर वे उन्हें अस्पताल लेकर जा ही रहे थे कि रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया। शनिवार को सिख रीति-रिवाज के साथ कंदरोड़ी के श्मशानघाट में उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया। वह बहुत मिलनसार और आतिथ्य-सत्कार करने वाली महिला थीं। भाजपा नेता मोतीलाल जोशी, कांग्रेस नेता कमल किशोर, मलेंद्र राजन सहित कई गण्यमान्य उनके अंतिम संस्कार में सम्मिलित हुए। वहीं विधायक रीता धीमान ने शोक संतृप्त परिवार के साथ संवेदनाएं व्यक्त की हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Related News