Video: पैतृक गांव पटियालकड़ पहुंचा शहीद विंग कमांडर नमांश स्याल का पार्थिव शरीर, हर आंख हुई नम
punjabkesari.in Sunday, Nov 23, 2025 - 03:16 PM (IST)
कांगड़ा: मां भारती के वीर सपूत और शहीद विंग कमांडर नमांश स्याल की पार्थिव देह आज उनके पैतृक गांव पटियालकड़ पहुंच गई है। तिरंगे में लिपटे शहीद के पार्थिव शरीर के गांव पहुंचते ही पूरा माहौल गमगीन हो गया। गांव के लाडले को अंतिम विदाई देने के लिए हजारों की संख्या में जनसैलाब उमड़ पड़ा है।
सेना के विशेष वाहन में जैसे ही विंग कमांडर नमांश का पार्थिव शरीर घर के आंगन में पहुंचा, वहां मौजूद हर शख्स की आंखें छलक उठीं। इस दौरान ग्रामीणों और युवाओं ने 'भारत माता की जय' और 'शहीद नमांश स्याल अमर रहें' के गगनभेदी नारे लगाए। वहीं परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है, लेकिन उनकी आंखों में बेटे की शहादत का गर्व भी साफ दिखाई दे रहा है।
शहीद विंग कमांडर का अंतिम संस्कार पूरे राजकीय और सैन्य सम्मान के साथ किया जाएगा, जिसकी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। कुछ ही देर में पार्थिव देह काे अंतिम संस्कार के लिए श्मशानघाट ले जाया जाएगा। पंचतत्व में विलीन होने से पहले सेना के जवान अपने बहादुर साथी को अंतिम सलामी देंगे और गार्ड ऑफ ऑनर पेश करेंगे।

