900 से अधिक TGT को जल्द मिलेगी नियुक्ति, स्कूलों में शिक्षकों की कमी होगी दूर

Friday, Nov 08, 2019 - 10:11 AM (IST)

शिमला (प्रीति): प्रारंभिक शिक्षा विभाग अगले सप्ताह 900 से अधिक टी.जी.टी. के नियुक्ति आदेश जारी करने जा रहा है। ऐसे में सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की कमी कुछ हद तक दूर हो सकेगी। ये भर्ती स्टाफ सिलैक्शन कमीशन और बैचवाइज की गई है। इस दौरान क मीशन से टी.जी.टी. के 580 और बैचवाइज 300 से अधिक पद भरे जा रहे हैं। सूत्रों की मानें तो कमीशन से 490 टी.जी.टी. आर्ट्स, 190 टी.जी.टी. नॉन-मैडीकल और मैडीकल के पद भरे जा रहे हैं जबकि 300 से अधिक पद बैचवाइज टी.जी.टी. आर्ट्स, मैडीकल और नॉन मैडीकल के हैं। बताया जा रहा है कि विभाग ने इस दौरान उक्त शिक्षकों के स्टेशन तय कर लिए हैं, अब जल्द ही शिक्षकों के तैनाती आदेश जारी किए जाएंगे। 

कमीशन ने अगस्त माह में निकाला था टी.जी.टी. का रिजल्ट

जानकारी के मुताबिक कमीशन ने 2 अगस्त को टी.जी.टी. का रिजल्ट निकाला था। इसके साथ ही प्रारंभिक शिक्षा विभाग ने सितम्बर माह तक प्रदेेश में बैचवाइज भर्ती की प्रक्रिया पूरी कर ली थी लेकिन इस दौरान शिक्षकों को नियुक्ति नहींं दी गई। ऐसे में शिक्षकों ने नियुक्ति का यह मामला मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के समक्ष उठाया। शिक्षक बीते सितम्बर माह में इस मांग को लेकर मुख्यमंत्री से मिले थे। इसके बाद विभाग अब नवम्बर माह में इन शिक्षकों को नियुक्ति देने जा रहा है।

Ekta