नियमित कक्षाएं लगाने स्कूलों में पहुंचे 9 हजार से अधिक विद्यार्थी

punjabkesari.in Wednesday, Nov 04, 2020 - 12:10 AM (IST)

धर्मशाला (नवीन): कांगड़ा जिला में मंगलवार को 9वीं से 12वीं कक्षा के 9 हजार से अधिक विद्यार्थी नियमित कक्षाएं लगाने के लिए स्कूल पहुंचे। अभिभावकों से अनुमति लेकर स्कूल पहुंचते बच्चे काफी उत्साहित दिख रहे हैं। 9वीं से 12वीं की नियमित कक्षाएं शुरू हो गई हैं। स्कूलों में प्रवेश करने से पहले गेट पर विद्यार्थियों का तापमान मापा जा रहा है। इसके बाद बच्चों की एंट्री रजिस्टर पर की जा रही है जिसमें उनके नाम के साथ अन्य जानकारियां लिखी जा रही हैं। अभिभावकों से उन्हें स्कूल भेजने के लिए सहमति पत्र भी देखे जा रहे हैं। बिना सहमति पत्र के विद्यार्थी स्कूल में प्रवेश नहीं कर सकते हैं।
PunjabKesari, Students Image

कोरोना के नियमों को ध्यान में रखकर दो गज की दूरी के साथ विद्यार्थियों को कक्षाओं में बैठाया जा रहा है। इसके अलावा स्कूल परिसर में कोरोना वायरस के प्रति बच्चों को जागरूक किया जा रहा है। उपनिदेशक उच्च शिक्षा कांगड़ा रेखा कपूर ने बताया कि 9वीं से 12वीं कक्षाओं के 9 हजार से अधिक विद्यार्थी कक्षाएं लगाने स्कूल पहुंचे। अभी कई स्कूलों से डाटा आना बाकी है। कोविड-19 के मद्देनजर विभिन्न सुरक्षा उपायों को अपनाया जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News