आईजीएमसी व टांडा अस्पताल से नाहन, हमीरपुर व चम्बा भेजे 52 से अधिक डाॅक्टर

Saturday, Mar 11, 2023 - 10:20 PM (IST)

शिमला (संतोष): राज्य के सबसे बड़े अस्पताल आईजीएमसी व टीएमसी में चिकित्सकों की कमी से यहां परेशानी हो सकती है क्योंकि इंदिरा गांधी मेडिकल काॅलेज व टांडा मेडिकल काॅलेज से 52 से अधिक डाॅक्टरों को हमीरपुर, नाहन व चम्बा मेडिकल काॅलेजों को भेजा गया है। नैशनल मेडिकल कमीशन की टीम के दौरे को लेकर यह व्यवस्था की गई है और स्वास्थ्य सचिव की ओर से इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी गई है। इन मेडिकल काॅलेजों में एमबीबीएस प्रशिक्षु छात्र-छात्राओं की परीक्षा होनी है, ऐसे में वैकल्पिक तौर पर वरिष्ठ डाॅक्टरों को यहां भेजा गया है। वहीं नैशनल मैडीकल कमीशन (एनएमसी) की टीम निरीक्षण भी कर सकती है। 

फिलवक्त स्वास्थ्य सचिव की ओर से जारी अधिसूचना के तहत आईजीएमसी से डाॅ. निधि रैना, डाॅ. आरएस नेगी, डाॅ. संजय महाजन, डाॅ. अमित मेनरा, डाॅ. राजेश शर्मा, डाॅ. कुशला पठानिया, डाॅ. अनूप शर्मा, डाॅ. सुभाष चौहान, डाॅ. संदीप सिंह राठौर, डाॅ. मनोज मैतान, डाॅ. श्वेता महाजन और डाॅ. रमेश कुमार के अलावा नेरचौक से डाॅ. जीसी राजपूत को चम्बा मेडिकल काॅलेज, टांडा मेडिकल काॅलेज से डाॅ. आशा नेगी, डाॅ. समीर जम्वाल, डाॅ. मोनिष तोमर, डाॅ. स्वाति अग्रवाल, डाॅ. विवेक सूद, डाॅ. सार्थ, डाॅ. अजय चौहान, डाॅ. राहुल वत्सान, डाॅ. अमन शर्मा, डाॅ. शिखा वर्मा, डाॅ. पीयूष गौतम, डाॅ. पंकज कंवर, डाॅ. विकेश गुप्ता, डाॅ. अमर वर्मा, डाॅ. अमित कुमार वर्मा, डाॅ. सुदेश कुमार, डाॅ. मुनीष सरोच, डाॅ. इंदु बाला, डाॅ. वर्षा वर्मा, डाॅ. मोनिका पठानिया, डाॅ. भानु गुप्ता, डाॅ. विजय कुमार और डाॅ. अमरजीत को चम्बा मेडिकल काॅलेज, आईजीएमसी से डाॅ. ध्रुव शर्मा, डाॅ. दिनेश कुमार, डाॅ. रीता मित्तल, डाॅ. विनोद कश्यप, डाॅ. किरन मोक्टा, डाॅ. अंचना गुलाटी, डाॅ. कुणाल चावला, डाॅ. विजय बरवाल, डाॅ. पंचम कुमार और डाॅ. अजय आहलुवालिया और टांडा मेडिकल काॅलेज से डाॅ. देवेंद्र सिंह, डाॅ. विपन शर्मा, डाॅ. धीरज कपूर, डाॅ. बाल चंद्र और डाॅ. धीरज सिंघा को हमीरपुर भेजा गया है। 

आईजीएमसी की प्रिंसीपल डाॅ. सीता ठाकुर ने कहा कि एमबीबीएस प्रशिक्षुओं की परीक्षा के चलते डाॅक्टर भेजे गए हैं और सोमवार से उन्हें ड्यूटी देनी है, जिसके चलते कुछ चिकित्सकों को शनिवार को ही रिलीव कर दिया है। 

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Vijay