हिमाचल में 200 से ज्यादा चालकों के लाइसेंस हुए रद्द, कहीं अापका भी तो नहीं(video)

punjabkesari.in Tuesday, Nov 27, 2018 - 05:21 PM (IST)

कुल्लू(मनमिदर): हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर प्रशासन ने शिकंजा कसा है। प्रशासन ने यातायात नियमों की अनदेखी करने वाले करीब 201 चालकों के लाइसेंस सस्पेंड कर दिए हैं। इन सभी चालकों के लाइसेंस 4 माह के लिए सस्पेंड किए गए हैं। इतना ही नहीं उन्होंने चालकों को चेतावनी भी दी। उन्होंने कहा कि अगर फिर से ऐसी शिकायत मिली तो लाइसेंस कैंसल किया जाएगा। पुलिस ने ट्रैफिक ड्यूटी के दौरान ओवरलोडिंग, ओवर स्पीड और शराब पीकर गाड़ी चलाने के मामले पकड़े थे।

इन चालकों के लाइसेंस सस्पेंड किए

इसके बाद पुलिस ने इन मामलों को प्रशासन के पास पेश किया। उन्होंने मामलों को जांचने के बाद एसडीएम ने इन चालकों के लाइसेंस सस्पेंड किए हैं। ये लाइसेंस कुल्लू जिला में पिछले 10 महीनों के दौरान सस्पेंड किए गए हैं। ट्रैफिक नियमों की परवाह किए बिना चालक अपनी व दूसरों की जान को जोखिम में डाल देते हैं। इससे कई बार बड़े हादसे भी पेश आ चुके हैं। इसके बावजूद ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं हो रहा है। हालांकि पुलिस भी समय-समय पर लोगों को ट्रैफिक नियमों का पालन करने के लिए जागरूक करती है। वाहनों के चालान भी किए जाते हैं। एसडीएम सदर डॉ. अमित गुलेरिया ने कहा इन मामलों में ओवर स्पीड, ओवरलोडिंग और शराब पीकर गाड़ी चलाने आदि का उल्लंघन था। इसके साथ ही चालकों को चेतावनी दी गई है कि अगर दूसरी बार भी ऐसी ही शिकायत मिलती है तो लाइसेंस कैंसल किया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News