हिमाचल में बर्फबारी से 3 NH सहित 100 से ज्यादा सड़कें बंद, PWD को 44.96 करोड़ का नुक्सान

Tuesday, Jan 05, 2021 - 10:09 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): हिमाचल के ऊंचे क्षेत्रों में हो रहे ताजा हिमपात से 3 एनएच सहित 100 से अधिक सड़़कें वाहनों की आवाजाही के लिए बंद हो गई हैं। एनएच शिमला-रामपुर, ठियोग-रोहड़ू, चम्बा भरमौर और सैंज-लूहरी बंद हो गया है। शिमला रामपुर एनएच नारकंडा और कुफरी, ठियोग रोहड़ू खड़ापत्थर में बंद होने से ऊपरी शिमला का मुख्यालय से संपर्क कट गया है। चौपाल के खिड़की में भी सड़क अवरुद्ध हो गई है। इससे लोगों की आवाजाही पर असर पड़ा है।

वहीं पी्रडब्ल्यूडी महकमे की मंगलवार दोपहर तक रिपोर्ट के मुताबिक कुल 51 सड़कें अवरुद्ध हैं, लेकिन शाम के समय कई क्षेत्रों में बर्फबारी से बड़ी संख्या में सड़कें बंद हुई हैं। नारकंडा, कुफरी, खड़ापत्थर, खिड़की, भरमौर, मनाली के ऊंचे क्षेत्रों में कई बसें और निजी वाहन भी फंसे हुए हैं। बर्फबारी के कारण पीडब्ल्यूडी को अब तक 44.96 करोड़ का नुक्सान हो चुका है। कांगड़ा जोन में सबसे ज्यादा 29.48 करोड़, शिमला जोन में 8.31 करोड़, मंडी जोन में 4.46 करोड़ और दोनों एनएच सर्किल में 2.70 करोड़ का नुक्सान बताया जा रहा है। पीडब्ल्यूडी का दावा है कि सड़कों से बर्फ हटाने के काम में 58 जेसीबी, डोजर व टिप्पर लगे हुए हैं।

Vijay