HPTDC ने 10 होटलों में बढ़ाई Monsoon Package की अवधि, जानिए कब तक मिलेगी छूट

Saturday, Sep 21, 2019 - 03:47 PM (IST)

शिमला: पर्यटन विकास निगम के 10 होटलों में 30 सितम्बर तक मानसून डिस्काऊंट मिलेगा। मनाली, कुल्लू, नग्गर, हमीरपुर और खजियार के होटलों में निगम ने कमरों के किराया घटा दिया है। ऑफ सीजन में सैलानियों को रिझाने के लिए 14 सितंबर को समाप्त हुए मानसून पैकेज की मियाद 30 सितम्बर तक बढ़ा दी गई है। इन चयनित 10 सरकारी होटलों की बुकिंग में 50 से 20 फीसदी तक डिस्काऊंट मिलेगा। बता दें कि पर्यटन निगम ने 16 जुलाई से 14 सितम्बर तक 50 से अधिक होटलों में कमरों की बुकिंग पर छूट देने के लिए मानसून पैकेज की घोषणा की थी। इसी कड़ी में 10 होटलों में इस पैकेज की अवधि को बढ़ा दिया गया है।

इन होटलों में घटाए बुकिंग के रेट

अक्तूबर महीने में सूबे के सरकारी होटलों में किसी तरह की छूट नहीं मिलेगी। 16 नवम्बर से 31 मार्च, 2020 तक विंटर पैकेज में कमरों का किराया कम होगा। लॉग हट मनाली, होटल आचर्ड हट्स मनाली में 50 फीसदी छूट मिलेगी। हिडिम्बा कॉटेज मनाली में 40 फीसदी, होटल सरवरी कुल्लू में 35 फीसदी, होटल कुंजुम मनाली, होटल रोहतांग मनालसु, होटल कैसल नग्गर, होटल देवदार खजियार में 30 फीसदी, होटल हमीर हमीरपुर में 25 फीसदी और हमटा हट्स मनाली में 20 फीसदी छूट मिलेगी।

Vijay