हिमाचल में मानसून सक्रिय, ऊंची चोटियों पर ताजा हिमपात से बढ़ी ठंड

Wednesday, Sep 22, 2021 - 09:38 PM (IST)

शिमला (राजेश): हिमाचल में मानसून की सक्रियता के चलते प्रदेश के कई इलाकों में लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त है। प्रदेश के मैदानी एवं मध्य पर्वतीय क्षेत्रों में बादलों के बरसने से गर्मी के प्रकोप से निजात मिल रही है वहीं प्रदेश की ऊंची चोटियों पर ताजा हिमपात से पहाड़ी क्षेत्रों में मौसम ठंडा हो गया है। राजधानी शिमला के तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है। मंगलवार को दिनभर बारिश का सिलसिला जारी रहा और ठंड से बचने के लिए लोगों को गर्म कपड़ों का सहारा लेना पड़ रहा है। मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में अधिकतम तापमान में 4 से 5 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई।

पांवटा साहिब में सर्वाधिक 68 मिलीमीटर बारिश दर्ज

बीते 24 घंटों के दौरान पांवटा साहिब में सर्वाधिक 68 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई, वहीं नाहन में 67, कसौली 50, नयना देवी 45, पच्छाद 20, नारकंडा 17, करसोग 16, गोहर व सुंदरनगर 11-11, रेणुका, कुमारसैन व बिलासपुर 10-10, बरठीं व कंडाघाट 9-9 और काहू व रामपुर में 8-8 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। शिमला में अधिकतम तापमान 20.2 डिग्री दर्ज किया गया, वहीं सुंदरनगर में 26, भुंतर 25.1, कल्पा 17.6, धर्मशाला 25.8, नाहन 24.8, केलांग 17.1, पालमपुर 24.4, सोलन 26.5, मनाली 19, कांगड़ा 28.1, मंडी 25.2, बिलासपुर 25.1, हमीरपुर 24.6, चम्बा 28.3, डल्हौजी 17.9, कुफ री 18.3 और जुब्बड़हट्टी में 23.2 डिग्री दर्ज किया गया।

25 सितम्बर से प्रदेश में बारिश में आएगी कमी

मौसम विभाग के अनुसार 25 सितम्बर से बारिश में कमी आएगी और मानसून मंद पड़ जाएगा। मौसम विभाग के निदेशक डा. सुरेंद्र पाल ने बताया कि प्रदेश के अधिकतर भागों में 24 सितम्बर तक बादलों के बरसने का अनुमान है। उन्होंने अगले 24 घंटों के दौरान शिमला, सोलन और सिरमौर जिलों में एक-दो स्थानों पर भारी बारिश की चेतावनी दी है। इन इलाकों में यैलो अलर्ट जारी किया गया है। मैदानी क्षेत्रों में 25 सितम्बर और उच्च पर्वतीय इलाकों में 24 सितम्बर से मौसम साफ  रहेगा। वहीं मध्य पर्वतीय इलाकों में आगामी 26 सितम्बर तक बारिश की संभावना बनी हुई है।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Vijay